पंडालों में नहीं बजेंगे अश्लील गीत, कृत्रिम तालाब में कराना होगा प्रतिमा का विसर्जन

पंडालों में नहीं बजेंगे अश्लील गीत, कृत्रिम तालाब में कराना होगा प्रतिमा का विसर्जन

- डुमरांव थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, प्रशासन ने की अपील

केटी न्यूज/डुमरांव 

आगामी 14 फरवरी को विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन संपन्न होगा, जिसके मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान बैठक में प्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों सहित सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

शांति समिति की बैठक में बताया गया कि सभी पूजा समितियों को मूर्ति स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस लिए पूजा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस के लिए समिति के सदस्य अपने-अपने थाना में आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावे यह भी बताया गया कि पूजा पंडालों मे और विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गीत बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति द्वारा सद्भावपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गई। 14 फरवरी को बसंत पंचमी के पूजा अर्चना करने के बाद अपने नजदीक मे बनाए गए कृत्रिम तालाबों में मूर्तियों को विसर्जित करने का निर्देश दिया गया। विसर्जन के दौरान भी डीजे नहीं बजाना है।

वही जबरन चंदा वसूली नहीं करने का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा, ददन सिंह, मदन चौबे, अमर पासवान, धीरज कुमार मिश्रा, महान तिवारी, सूरज कुमार, धनजी कुमार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, अमित कुमार, विजय कुमार, सर्वेश कुमार पांडेय, बिट्टू चौधरी, अभिषेक कुमार, चंद्रशेखर आजाद सहित कई लोग उपस्थित थे।