कोपवां में अनंत चतुर्दशी पर आयोजित हुआ विराट कुश्ती प्रतियोगिता, महिला व पुरूष पहलवानों ने दिखाए कौशल

कोपवां में अनंत चतुर्दशी पर आयोजित हुआ विराट कुश्ती प्रतियोगिता, महिला व पुरूष पहलवानों ने दिखाए कौशल

- समाजसेवी स्व शिवकुमार सिंह, पहलवान स्व रामदरश सिंह और स्व सच्चिदानंद सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ था दंगल

केटी न्यूज/डुमरांव 

सभी फ़ोटो मनीष कुमार

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कोपवां में समाजसेवी स्व शिवकुमार सिंह, पहलवान स्व रामदरश सिंह और स्व सच्चिदानंद सिंह की पुण्य स्मृति में महिला एवं पुरुष अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में नामी-गिरामी महिला एवं पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पुरुष पहलवानों के मुकाबले महिला

पहलवानों का दबदबा रहा। कार्यक्रम के सचिव अरुण सिंह पहलवान के नेतृत्व में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज, जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही, गायक कमलबांस कुंवर, समाजसेवी प्रदीप राय, मुन्ना सिंह, सोनू राय, राजीव रंजन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

हजारों की संख्या में पहुंचें दर्शकों एवं पहलवानों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि गांवों की पहचान पूर्व की तरह आज भी पहलवानों से ही होनी चाहिए। इन्होनें कहा कि आवश्यकता है हमारे समाज में पहलवानों को यथोचित सम्मान देने की ताकि यह बुनियादी खेल बरकरार रहे। इस प्रतियोगिता में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके तकरीबन दो दर्जन से ऊपर महिला एवं पुरूष पहलवानों ने अपनीं भागीदारी सुनिश्चित कराया। पहलवानों की दांव पेंच पर दर्शकों द्वारा तालियों से

हौसला अफजाई करनें का दौर जारी रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह ने किया जबकि अखाड़े का संचालन अरुण सिंह पहलवान ने किया तथा आगत अतिथियों का स्वागत प्रिंस सिंह ने किया। महिला पहलवानों में भोजपुर की राधा कुमारी, अर्चना कुमारी आर्या, अन्नू कुमारी और बेगूसराय की महिला पहलवान

जुगनू भारद्वाज दबदबा रहा तो वहीं पुरुष पहलवानों में बनारस के राधेश्याम, कैमूर के अंकित खरवार, नीरज कुमार, अमन कुमार मौर्य, बक्सर के अभिषेक कुमार, नासीर अंसारी, भोजपुर के हरिशंकर कुमार के अलावे इलाहाबाद, जौनपुर, गौरखपुर, रांची, धनबाद, भोपाल, दिल्ली आदि जगहों से पहुंचे पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में अपना दांव-पेंच दिखाया। मौके पर

कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय सिंह, मुखिया इंदल सिंह, प्रीति पटेल, रामेश्वर सिंह, सीताराम सिंह, लल्लू सिंह, विनोद सिंह, धुरान सिंह, करिया सिंह के अलावे अन्य गणमान्य उपस्थित थे। आयोजकों द्वारा विजयी पहलवानों को प्रतीक चिन्ह व मेडल के साथ ही नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।