बलिया: फेफना थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, आधे दर्जन लोग घायल

बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित भोला ट्रेडिंग कंपनी गोदाम के पास सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप में सवार करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए।

बलिया: फेफना थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, आधे दर्जन लोग घायल

केटी न्यूज/बलिया

बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित भोला ट्रेडिंग कंपनी गोदाम के पास सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप में सवार करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मिड्ढा गांव नहर के पास भोला ट्रेडिंग कंपनी का गोदाम है, जहां एक ट्रक खड़ा हुआ था। उसी दौरान बलिया की ओर से गड़वार जा रही पिकअप असंतुलित होकर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार बैठी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का आगे का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घायल लोगों को तत्काल पास के अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें घर भेज दिया गया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक और चिंता का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।