पॉल्ट्री फॉर्म में लोहे की पाइप से लटका मिला किशोर का शव, हत्या का आरोप लगा हंगामा

पॉल्ट्री फॉर्म में लोहे की पाइप से लटका मिला किशोर का शव, हत्या का आरोप लगा हंगामा

टाउन थाना क्षेत्र के चिकटोली मोहल्ला स्थित पॉल्ट्री फार्म एजेंसी की रविवार की घटना

रात करीब नौ बजे मुर्गा लोड करने के लिए पॉल्ट्री फॉर्म में जाने की बात कह घर से निकला था किशोर 

किशोर के परिजनों का आरोप: प्रेम प्रसंग में लड़की के भाइयों द्वारा हत्या कर शव का लटकाया 

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, किया गया रोड जाम

शव का पोस्टमार्टम के बाद हत्या और खुदकुशी की एंगल से छानबीन कर रही पुलिस 

केटी न्यूज 

टाउन थाना क्षेत्र के चिकटोली मोहल्ला स्थित पॉल्ट्री फार्म रविवार की दोपहर एक किशोर का शव करकट से लटका मिला। किशोर बिजली के काले रंग के मोटे तार के सहारे करकट में लगी लोहे पाइप से लटका हुआ था। मृत किशोर टाउन थाना

क्षेत्र के कसाब टोला मोहल्ला निवासी मो.पिंटू अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र मो. मोनू था। वह पॉल्ट्री फार्म एजेंसी का गाड़ी चलाता था। इधर, शव मिलने से उसके परिजन भड़क उठे और हत्या कर शव को लटकाये जाने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों द्वारा मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से रोक दिया गया। परिजनों द्वारा प्रेम-प्रसंग में दूधकटोरा मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की के भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा था। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों द्वारा रोड भी जाम कर दिया गया। उससे 

कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और समझाकर परिजनों और लोगों का गुस्सा शांत कराया। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की भरोसा दिया। उन्होंने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बहरहाल पुलिस शव का

पोस्टमार्टम कराने के बाद खुदकुशी और हत्या के एंगल से छानबीन कर रही। पुलिस शुरुआती जांच में खुदकुशी की आशंका भी जता रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण क्लीयर हो सकेगा। 

पिता बोले: सात-आठ माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग, लड़की के भाइयों ने दी थी धमकी 

कसाब टोला निवासी मो. पिंटू अंसारी ने बताया कि उनका पुत्र मो. मोनू चिकटोली स्थित एक पॉल्ट्री फार्म एजेंसी की गाड़ी चलाता था। उसका दूध कटोरा मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की से करीब सात महीना से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसको लेकर दस दिन पूर्व उस लड़की के भाई से उनके बेटे का झगड़ा हुआ था। तब लड़की के भाइयों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसी दिन शाम में उनके बेटे ने अपनी मां को घटना की जानकारी भी दी थी। उसके बाद उन्होंने लड़की के भाइयों से मेरी मुलाकात कर समझाया भी था। कहा था कि लड़ाई-झगड़ा क्या करना है। अपने बेटे को समझा दूंगा। तुम लोग भी अब लड़ाई मत करना। इस बीच शनिवार की रात करीब नौ बजे उनका पुत्र खाना खाने के बाद मुर्गा लोड करने पॉल्ट्री फार्म जाने की बात कह घर से चला गया। रविवार की दोपहर एजेंसी वाले अपने पॉल्ट्री फार्म पहुंचे और गेट खोला, तो देखा की मो. सोनू लोहे की पाइप से बिजली के तार के सहारे लटका हुआ है। 

तीन भाइयों में मांझिल था किशोर, मौत से घर में कोहराम 

बताया जाता है कि किशोर अपने तीन भाइयों में मांझिल था। उसके परिवार में मां अकीला खातून, भाई सोनू, समीर, बहन सोनी एवं मोनी है। घटना के बाद किशोर के घर में हाहाकार मच गया है। मां अकीला खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।