बाढ़ की पानी में नहाते दो बच्चे डूबे मचा कोहराम, तलाश जारी
- दुघर्टना सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में हुई दुघर्टना
केटी न्यूज। बलिया
गुरुवार को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के सामने बाढ़ के पानी में दोस्तों के साथ नहाते समय दो बालक डूब गए। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। काफी तलाश के बाद भी दोनों बालकों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया है। सूत्रों के अनुसार खरीद अनुसूचित बस्ती के निवासी किशन कुमार (15) पुत्र चन्देश्वर राम व अनीष कुमार पुत्र उमेश राम कई अन्य बच्चों के साथ सरयू नदी के बाढ़ के पानी में नहा रहे थे। उसी दौरान सभी बच्चे डूबने लगे। इस दौरान कुछ बच्चे तो खुद पानी से बाहर आ गए। कुछ को आसपास मौजूद गांव वालों ने बचा लिया। किशन व अनीष गहरे पानी में जा कर डूब गए।
बालकों के बाढ़ के पानी में डूबने की जैसे ही खबर गांव पहुंची तो हंगामा मच गया। आनन फानन मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं इकट्ठा हो गईं। इस दौरान कुछ तैराक लोगों ने पानी में उतर कर काफी तलाश किया लेकिन डूबे बालकों के पता नहीं चल सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव ने दरौली से गोताखोरों व मल्लाहों को बुलाया। बच्चों की तलाश जारी है।