कोईलवर तटबंध से अनियंत्रित हो पलटी जीप, 3 की मौत, 3 जख्मी

बुधवार की दोपहर बक्सर कोईलवर तटबंध पर महुआर महादेव डेरा व ब्रह्मचारी डेरा के समीप एक तेज रफ्तार जीप अचानक अनियंत्रित हो तटबंध से नीचे पलट गई।

कोईलवर तटबंध से अनियंत्रित हो पलटी जीप, 3 की मौत, 3 जख्मी
Accident

केेटी न्यूज/ब्रह्मपुर

बुधवार की दोपहर बक्सर कोईलवर तटबंध पर महुआर महादेव डेरा व ब्रह्मचारी डेरा के समीप एक तेज रफ्तार जीप अचानक अनियंत्रित हो तटबंध से नीचे पलट गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के बाद से चालक जीप छोड़कर फरार हो गया है। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने जीप में फंसे घायलों को निकाल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में उत्तर प्रदेश के बलिया जाफलीगंज के मोतीलाल वर्मा की 55 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी, उसी परिवार की 25 वर्षीय रीना कुमारी व 14 वर्षीय डिम्पी कुमार शामिल है। इनमें रीना की मौत बलिया में इलाज के दौरान हुई है, जबकि माधुरी व डिंपी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही  मोतीलाल वर्मा, आर्यन कुमार व मुन्नी देवी भी जख्मी है। जिनका इलाज बलिया में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों सुबह में अपने घर से चैत रामनवमी पर महुआर गांव के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने आए थे। इधर से लौटने के दौरान ही जीप अचानक अनियंत्रित हो तटबंध से नीचे जा गिरी। जानकारों का कहना है कि तटबंध से पलटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त जीप एक बबूल के पेड़ से टकरा गई थी। जिस कारण हादसा गंभीर हो गया। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ब्रह्मपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

बाल बाल बची आर्यन की जान

इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 11 वर्षीय आर्यन कुमार की जान बाल बाल बच गई हैं। बताया जा रहा है कि वह चालक के ठीक बगल में बैठा था तथा हादसें के बाद जीप में फंस गया था। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही वहां डायल 112 की टीम पहुंच गई। जिसने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जीप से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। लोगों का कहना है कि यदि कुछ देर और हो जाती तो आर्यन की जान भी जा सकती थी। हालांकि, इस घटना के बाद से वह सदमें में है।

थानाध्यक्ष क्या कहते हैं

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को भेज जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। उनका घर बलिया में है, जिस कारण परिजन जख्मियों को लेकर इलाज के लिए बलिया चले गए। वही मृतकों के शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। फरार जीप चालक की पड़ताल की जा रही है।