बालू लदे ट्रकों से वसूल रहे थे रंगदारी, चार गिरफ्तार, आरा के चांदी-बहियारा पथ की घटना
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चांदी-बहियारा पथ स्थित बहियारा बांध के समीप से पुलिस ने बालू लदे ट्रकों से रंगदारी वसूलते चार बदमाशों को रंगे हाथ धर दबाेचा गया। साथ ही तलाशी के दौरान रंगदारी से वसूला गया नकदी भी बरामद किया गया।
केटी न्यूज़, आरा: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चांदी-बहियारा पथ स्थित बहियारा बांध के समीप से पुलिस ने बालू लदे ट्रकों से रंगदारी वसूलते चार बदमाशों को रंगे हाथ धर दबाेचा गया। साथ ही तलाशी के दौरान रंगदारी से वसूला गया नकदी भी बरामद किया गया। चार मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरा टाउन थाना के बिंद टोली निवासी प्रिंस राज, महादेवा रोड निवासी अक्षय कांत मिश्रा, नरबीपुर निवासी विकास राय एवं जितेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
इसे लेकर दारोगा सुरेन्द्र राय के बयान पर रंगदारी एक्ट अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चांदी-बहियारा पथ पर बालू लदे ट्रकों के चालकों से जबरन रंगदारी वसूला जा रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने वहां छापेमारी की, जिसमें प्रिंस राज, अक्षय कांत, विकास राय एवं जितेश कुमार को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान ट्रकों से रंगदारी में वसूला गया आठ हजार सात सौ रुपये नकद एवं चार मोबाइल जब्त किया गया। बाद में रंगदारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।