अनियंत्रित पिकअप ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर, पति की दर्दनाक मौत

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा मऊ मार्ग पर आजाद चौराहा के पास शनिवार की रात बड़ा हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक सवार कुलदीप सिंह 36 वर्ष की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी एकता सिंह गंभीर रूप मे जख्मी हो गई। इधर दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत निकल भागा...........

अनियंत्रित पिकअप ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर, पति की दर्दनाक मौत

केटी न्युज/बलिया/रसड़ा। 

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा मऊ मार्ग पर आजाद चौराहा के पास शनिवार की रात बड़ा हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक सवार कुलदीप सिंह 36 वर्ष की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी एकता सिंह गंभीर रूप मे जख्मी हो गई। इधर दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत निकल भागा।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया और ग्रामीणों ने प्यारे लाल चौराहा पर मृतक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जहां लोग पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे बाद रात में प्रशासन ने कार्रवाई का भरोसा देकर  जाम समाप्त करवाने में सफलता प्राप्त की। बताया जा रहा है कि मृतक रसड़ा कस्बा के सुल्तानपुर निवासी था, जिसकी पत्नी एकता सिंह रसड़ा पेट्रोल पंप के पास ब्यूटी पार्लर सीखने जाती थी।

जहां से रात घटना के समय कुलदीप सिंह बाइक से अपनी पत्नी को  लेकर घर जाने के लिए निकला था लेकिन थोड़ी दूरी पर ही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जख्मी हालत में पति पत्नी को आसपास के लोगों ने रसड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने कुलदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।