अनुमंडल में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड बनना, पहले दिन 1251 लाभुकों ने विभिन्न पीडीएस दुकानों पर कराया रजिस्ट्रेशन

अनुमंडल में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड बनना, पहले दिन 1251 लाभुकों ने विभिन्न पीडीएस दुकानों पर कराया रजिस्ट्रेशन

- पूरे दिन लगी रही भीड़, आयुष्मान कार्ड वालों को इलाज में मिलती है सहूलियत

केटी न्यूज/डुमरांव

राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के सभी राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। शनिवार को डुमरांव अनुमंडल के सभी पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑन लाइन आवेदन करने वाले लाभुकों की भीड़ लगी रही। पहले दिन डुमरांव प्रखंड  क्षेत्र में कुल 1251 लोगों ने अपना ऑनलाईन आवेदन करवाया। प्रखंड में यह अभियान एमओ विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया। वे खुद कई जगहों पर जा निरीक्षण करते रहे।

बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार के सचिव डॉ एन श्रवण कुमार ने सभी जिलों के डीएम को जविप्र विक्रेताओं को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। निर्देश के मद्देनजर शनिवार से सभी राशन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव प्रखंड में कुल 18 पीडीएस दुकान है, सभी दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया था।

प्रखंड में राशन लाभार्थियों की संख्या लगभग डेढ़ लाख है। एमओ ने बताया कि शनिवार से राशन कार्ड बनवाने का शुरू हुआ कैंप अब लगातार चलता रहेगा। उन्होंने सभी राशन लाभार्थियों से अपील किया है कि वो स्वयं आगे आकर आयुष्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कराएं। विभागीय जानकारी के अनुसार बक्सर जिले में आयुष्मान कार्डधारकों की संख्या 6.47 लाख है। इस आदेश के बाद जिले के अतिरिक्त 11,87,650 राशन कार्डधारी भी आयुष्मान योजना से जुड़ जायेंगे।

आयुष्मान कार्ड धारियों को मिलता है पांच लाख तक की चिकित्सकीय सुविधा

बता दें कि आयुष्मान कार्डधारियों को 5 लाख तक मुफ्त चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिलता है। यह लाभ सरकारी अस्पतालों के साथ ही कई निजी अस्पताल भी पंजीकृत हैं, जहां आयुष्मान कार्डधारियों का पांच लाख तक का इलाज किया जाता है। इन अस्पतालों में सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव, सीएचसी राजपुर, सीएचसी ब्रह्मपुर, सीएचसी नवानगर, सीएचसी सिमरी, पीएचसी इटाढी, पीएचसी चौसा, पीएचसी चौगाईं, पीएचसी केसठ, पीएचसी चक्की, पीएचसी सदर प्रखंड, दिव्यालोक चिकित्सा केंद्र, रेनेफोकेयर डायलिसिस प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कई अस्पताल पंजीकृत है।