2025 के विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी एनडीए -रामबिहारी सिंह

गांव-गांव और शहर-शहर अबकी बार नीतीश सरकार नारा लग रहा है। नवयुवकों में भी नीतीश सरकार का क्रेज बढ़ा है। मैंने विधान सभा के हर पंचायत का दौरा किया जा रहा है

2025 के विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी एनडीए -रामबिहारी सिंह

केटी न्यूज/डुमरांव  

गांव-गांव और शहर-शहर अबकी बार नीतीश सरकार नारा लग रहा है। नवयुवकों में भी नीतीश सरकार का क्रेज बढ़ा है। मैंने विधान सभा के हर पंचायत का दौरा किया जा रहा है, ऐसा कोई पंचायत नहीं मिला जहां नीतीश सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिली।

नीतीश के नेतृत्व में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी। नीतीश सरकार के कार्यों से भी सभी वर्ग प्रभावित है। उक्त बातें वरीय जदयू नेता रामबिहारी सिंह ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में हर वर्ग का भला हुआ है। जो गरीब खुले आसमान के नीचे सोने पर विवश थे

उन्हें घर बनाने के लिये पैसा दिया गया। जिस टोला और बस्ती में शौचालय नहीं वहां उसका निर्माण कराया गया। गरीब के घरों में शौचालय बनाने के लिये राशि प्रदान की गई।रोजगार देने में भी यह नीतीश सरकार की सराहनीय भूमिका रही। लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण करें उसके लिये भी योजना चलाकर उन्हें उससे जोड़ा गया।

किसान, मजदूर सभी को योजनाओं से लाभ मिला, जिससे आत्म निर्भर बनें। प्रेसवार्ता में विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा, नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता समेत कई अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे। रामबिहारी सिंह ने उनसे कहा की क्षेत्र में घुम लोगों की मांग को पूरा करने की कोशिश करें। उन्हें जदयू कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जनता के बीच में जाया करें, जिससे उन्हें लगे की हमारा हाल जानने के लिये लोग आ रहे हैं।