डुमरांव नगर परिषद ने शुरू की आवास योजना, 350 परिवारों को मिलेगा लाभ

नगर परिषद ने शहर के बेघर और वंचित परिवारों के लिए खुशखबरी दी है। ऐसे परिवार जिन्हें अब तक पक्के मकान का सपना भी पूरा नहीं हो सका था, उन्हें अब आवास योजना के तहत पक्का घर बनाने का अवसर मिलेगा। नगर परिषद द्वारा वर्ष 2024-25 में कुल 350 लाभुकों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

डुमरांव नगर परिषद ने शुरू की आवास योजना, 350 परिवारों को मिलेगा लाभ

 केटी न्यूज/डुमरांव   

नगर परिषद ने शहर के बेघर और वंचित परिवारों के लिए खुशखबरी दी है। ऐसे परिवार जिन्हें अब तक पक्के मकान का सपना भी पूरा नहीं हो सका था, उन्हें अब आवास योजना के तहत पक्का घर बनाने का अवसर मिलेगा। नगर परिषद द्वारा वर्ष 2024-25 में कुल 350 लाभुकों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

नगर सिटी प्रबंधक एस. सिन्हा ने जानकारी दी कि सोमवार को वार्ड एक की प्रमिला देवी, गीता देवी, कल्पवती देवी और मुनी देवी को योजना का पहला लाभ दिया गया। इन सभी को पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी गई। इस अवसर पर लाभुकों को बुलाकर उन्हें कार्यादेश भी सौंपा गया, ताकि वे घर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकें।

इसी तरह अन्य लाभार्थियों को भी कार्यादेश उनके-अपने वार्ड पार्षदों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक चयनित परिवार को कुल ढाई लाख रुपये की सहायता दी जाती है। इसमें पहली और दूसरी किस्त में एक-एक लाख रुपये और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं।

नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है, जिनके पास अब तक स्थायी छत नहीं थी। बेघर परिवारों को चयनित कर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत राशि हस्तांतरित की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में भी पात्र परिवारों को चिन्हित कर उन्हें योजना से जोड़ा जाएगा, ताकि शहर में कोई भी परिवार खुले आसमान तले रात न बिताए। इस पहल से नगर के गरीब परिवारों में उत्साह है और लोग अब अपने घर के सपने को हकीकत में बदलते देख रहे हैं।