विधायक ने सड़क निरीक्षण में पायी अनियमितता, होगी संवेदक पर कार्रवाई
सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर विधायक डा. अजीत कुशवाहा ने विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता संजय सिंह, नावानगर और चौर्गाइं के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मौजूद रहे।
केटी न्यूज/डुमरांव
सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर विधायक डा. अजीत कुशवाहा ने विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता संजय सिंह, नावानगर और चौर्गाइं के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मौजूद रहे। गड़बड़ी मिलने पर विधायक ने कहा कि 15 वर्षों के बाद बन रहे अहरा डेरा से ओझा बरांव सड़क, चौंगाई से मसर्हिया होते हुए फफदर तक सड़क, मसर्हियां पुल ओझा बरांव होते हुए एकरासी पुल तक की सड़क, केसठ से पोखरा टोला, जमुआ टोला, होते हुए दंगौली पुल तक, मुकुंदपुर से डीहपुर तक की सड़क का निरीक्षण किया। जांच के बाद केशो टाईम्स को विधायक ने बताया की कई सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरती गई है। निर्माण में कहीं मिट्टी का मात्रा मिला तो कहीं मेटल साफ दिखाई पड़ रहा था। विधायक ने तत्काल गुणवत्तपूर्ण सड़क निर्माण का आदेश दिया। उन्होंने कहा की ऐसा नहीं करने वाले संवेदक के काली सूची में शामिल कर दिया जाएगा।
उन्होंने अभियंताओं और संवेदकों से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी। हमारी पहली प्राथमिकता गुणत्तापूर्ण सड़क निर्माण की है। उन्होंने कहा कि इतने दिनों के बाद सड़क का क्षेत्र में निर्माण हो रहा है और गुणत्तापूर्ण नहीं काम होगा तो फिर वही हाल हो जाएगा जैसे पंद्रह वर्षों से जर्जर सड़क को लोग झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दर्जनों ऐसे गांव हैं, जो सड़क से जुड़ गए हैं, कितनों की मरम्मत कर सही किया गया है। अभी भी कई गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी खराब है। इसके लिये सदन में आवाज उठायी जाती है, पैसे की मांग की जाती है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। हम सरकार से मांग करते हैं कि बगैर भेदभाव किये लोगों की मजबूरी को समझते हुए फंड उपलब्ध कराये। मौके पर माले के केसठ प्रभारी ललन प्रसाद, चौंगाई प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, मो. नसीर हसन, नीरज कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।