चर्चित शिक्षक नेता वंशीधर व्रजवाशी के एमएलसी निर्वाचित होने पर शिक्षकों ने मनाई खुशी
शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी का तिरहुत स्नातक क्षेत्र वे एमएलसी निर्वाचित होने पर शिक्षकों ने खुशी जताई है तथा इसे शिक्षक समाज के लिए गौरव की बात बताई है। डुमरांव प्रखंड के सभी शिक्षक बीआरसी कार्यालय पर जुट एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। सभी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि शिक्षक का सदन तक पहुंचना एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का संदेश है।
केटी न्यूज/डुमरांव
शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी का तिरहुत स्नातक क्षेत्र वे एमएलसी निर्वाचित होने पर शिक्षकों ने खुशी जताई है तथा इसे शिक्षक समाज के लिए गौरव की बात बताई है। डुमरांव प्रखंड के सभी शिक्षक बीआरसी कार्यालय पर जुट एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। सभी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि शिक्षक का सदन तक पहुंचना एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का संदेश है। अब शिक्षकों की आवाज सदन में गुंजेगी। हमारे प्रतिनिधित्व करने वाले एमएलसी बने शिक्षक हमारी मांगों को सदन में उठाएंगे। इसके परिणाम स्वरूप सरकार को अपनी नीतियों और कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ेगा।
बीआरसी पर उपस्थित दर्जनों शिक्षकों ने कहा कि राज्य के पूरे शिक्षकों के वजूद की लड़ाई थी। जीत से बिहार के पूरे शिक्षकों के सम्मान लौट आया है। हमारी मांगों को सदन में मजबूती के साथ उठेगा।
मौके पर जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय, फतेह बहादुर सिंह, शिवजी दूबे, नवनीत कुमार श्रीवास्तव, उपेन्द्र पाठक, नारदमुनी राय, पूर्णानंद मिश्रा, सुल्तान अंसारी, उदय कुमार, अशोक कुमार, बसंत बैरागी, दयाशंकर तिवारी, ददन चंद्र, दीपक कुमार, गौतम कुमार, शशिभूषण तिवारी, अनीता यादव, धीरज पांडेय, शबनम खातून, आरती राय, सपना कुमारी ज्योति कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।