केशोपुर–सिमरी विद्यालयों के बीच हुआ अनुभवों का आदान-प्रदान
शिक्षा को व्यवहारिक और प्रेरणादायी बनाने के उद्देश्य से सिमरी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय केशोपुर में शैक्षणिक भ्रमण सह अनुभव आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक केशोपुर विद्यालय पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया। आगंतुक शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
केटी न्यूज/सिमरी
शिक्षा को व्यवहारिक और प्रेरणादायी बनाने के उद्देश्य से सिमरी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय केशोपुर में शैक्षणिक भ्रमण सह अनुभव आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक केशोपुर विद्यालय पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया। आगंतुक शिक्षकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान दोनों विद्यालयों के बीच शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं नवाचारों को लेकर सार्थक संवाद हुआ।

सिमरी विद्यालय के छात्रों ने केशोपुर विद्यालय की सकारात्मक शैक्षणिक परंपराओं और अनुशासन से प्रेरणा लेते हुए उन्हें अपने विद्यालय में अपनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर आयोजित संयुक्त सभा की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश दुबे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सिमरी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक अनिल कुमार के स्वागत गीत से हुई। इसके बाद छात्र सत्यम चौबे द्वारा बक्सर के गौरव का संगीतमय वर्णन प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

सभा का विशेष आकर्षण एनसीसी कैडेट सूरज कुमार दुबे रहे, जिन्होंने नागालैंड कैंप में भाग लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए एनसीसी के महत्व और राष्ट्रीय एकता की भावना पर प्रकाश डाला। शिक्षक अवधेश राय ने प्रेरक काव्य पंक्तियों के माध्यम से छात्रों को परिश्रम और लक्ष्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।भ्रमण के क्रम में छात्रों ने बक्सर स्थित वॉटर पावर प्लांट और गंगा तटबंध का अवलोकन किया। नौका विहार के दौरान छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों की सराहनीय भूमिका रही।

