शीतलहर से बचाव की जानकारी से अवगत हुए बच्चे
प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शनिवार को विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत “सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मध्य विद्यालय केसठ में बच्चों को शीतलहर से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।विद्यालय के फोकल शिक्षक ने बच्चों को बताया कि शीतलहर के दौरान वातावरण के तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है, जिससे बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
केटी न्यूज/केसठ।
प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शनिवार को विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत “सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मध्य विद्यालय केसठ में बच्चों को शीतलहर से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।विद्यालय के फोकल शिक्षक ने बच्चों को बताया कि शीतलहर के दौरान वातावरण के तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है, जिससे बच्चों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

ऐसे में शरीर को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनना अत्यंत आवश्यक है। ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए तथा हल्के गर्म पानी का सेवन और स्नान करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है।कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि शीतलहर के समय अकेले रहने वाले लोगों एवं बुजुर्गों की विशेष देखभाल करनी चाहिए। बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में खाद्य सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर का दरवाजा अनावश्यक रूप से नहीं खोलने की सलाह दी गई।

इसके अलावा मिट्टी के तेल, हीटर अथवा कोयले के उपयोग के दौरान निकलने वाले जहरीले धुएं से बचने के लिए कमरे में पर्याप्त हवा की व्यवस्था रखने पर जोर दिया गया। बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी गई ताकि शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा मिल सके और ठंड से बचाव हो सके।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, सहायक शिक्षक सुनील कुमार, मुन्ना भारती, विरुनाथ द्विवेदी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

