विश्व पुस्तक मेला में बक्सर के शिक्षक का काव्य पाठ, साहित्यिक मंच पर बढ़ाया मान
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में जिले के शिक्षक और कवि विमल कुमार सिंह ने काव्य पाठ कर न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि पूरे जिले का नाम भी राष्ट्रीय साहित्यिक मंच पर रोशन किया। यह गौरवपूर्ण अवसर उन्हें वाणी प्रकाशन द्वारा प्रदान किया गया, जहां देशभर से चुने गए युवा कवियों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।
-- नई दिल्ली में वाणी प्रकाशन के मंच से विमल कुमार सिंह की कविताओं को मिली सराहना
केटी न्यूज/डुमरांव
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में जिले के शिक्षक और कवि विमल कुमार सिंह ने काव्य पाठ कर न केवल अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि पूरे जिले का नाम भी राष्ट्रीय साहित्यिक मंच पर रोशन किया। यह गौरवपूर्ण अवसर उन्हें वाणी प्रकाशन द्वारा प्रदान किया गया, जहां देशभर से चुने गए युवा कवियों को अपनी रचनाएं प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।विश्व पुस्तक मेला के दौरान वाणी प्रकाशन की ओर से आयोजित इस काव्य पाठ कार्यक्रम के लिए पहले देश के विभिन्न हिस्सों से कवियों की रचनाएं आमंत्रित की गई थीं।चयन प्रक्रिया के बाद सीमित कवियों को ही मंच प्रदान किया गया, जिनमें विमल कुमार सिंह का नाम शामिल होना जिले के लिए गर्व की बात रही। वे प्लस टू उच्च विद्यालय लाखन डिहरा में हिंदी के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और मूल रूप से भदार के निवासी हैं। साहित्य के गहन अध्येता होने के साथ-साथ उनकी पहचान एक संवेदनशील कवि के रूप में भी है।

-- चार रचनाओं का प्रभावशाली पाठ
14 जनवरी को आयोजित काव्य पाठ सत्र में विमल कुमार सिंह ने अपनी चार चर्चित रचनाएं कवि और किसान, खानाबदोश, खोकर तुझे एक दिन और कुत्ते की मौत, प्रस्तुत कीं। उनकी कविताओं में सामाजिक यथार्थ, मानवीय संवेदना और आम जनजीवन की पीड़ा को प्रभावशाली शब्दों में पिरोया गया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। सभागार में मौजूद साहित्य प्रेमियों ने तालियों के साथ उनकी प्रस्तुति का स्वागत किया।इस अवसर पर वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी और हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि एवं इग्नू के कुलसचिव डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव ने विमल कुमार सिंह को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाएं मानवीय संवेदना से ओत-प्रोत हैं और समकालीन समाज की सच्चाइयों को सशक्त ढंग से सामने रखती हैं।

-- जिले में खुशी की लहर
इस उपलब्धि पर जिले में खुशी का माहौल है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, युवा नेता रामजी सिंह, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्विवेदी सहित जिले के अनेक शिक्षकों और साहित्य प्रेमियों ने विमल कुमार सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी वे साहित्य के क्षेत्र में इसी तरह जिले और राज्य का नाम रोशन करते।

