एमडीजे पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सोनवर्षा के एमडीजे पब्लिक स्कूल शुक्रवार से तीन दिवसीय 16वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के खेल मैदान पर अपने अपने हाउस के ध्वज के पहुंचे। इस प्रतियोगिता में इंडोर एवं आउटडोर सहित कुल 36 प्रकार के खेलों का आयोजन होगी।

केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा के एमडीजे पब्लिक स्कूल शुक्रवार से तीन दिवसीय 16वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के खेल मैदान पर अपने अपने हाउस के ध्वज के पहुंचे। इस प्रतियोगिता में इंडोर एवं आउटडोर सहित कुल 36 प्रकार के खेलों का आयोजन होगी।
जिसमें 100 मी. रेस, 200 मी रेस 500 मी रेस, 1000 मी रेस, स्पून रेस, जलेबी रेस, सैक रेस, थ्री लैग रेस, सुई धागा रेस, मैथमेटिकल रेस, रिले रेस, स्लो साइकिल रेस,चेयर रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्रिकेट,कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो खो, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, लूडो, चेस, कैरमबोर्ड इत्यादि प्रमुख है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के कुल 1200 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया है।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आज क्वार्टर फाइनल, शनिवार सेमी फाइनल तथा 30 मार्च दिन रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के रूप में आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि की खेल भी पढ़ाई का एक अभिन्न हिस्सा है। खेलने से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ उनमें बौद्धिक क्षमता का भी स्तर बढ़ता है।
हमारे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष अंतर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होती है। जिसमें इस विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग सभी छात्र-छात्रा बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक, प्रशस्ति पत्र तथा नक़द पारितोषिक भी देकर उन्हें पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया जाता है।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारना है ताकि भविष्य में वे आगे चलकर अपने कैरियर को एक नया आयाम देते हुए अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ-साथ अपने क्षेत्र,गांव समाज का नाम भी रौशन कर सकें। मौके पर विद्यालय के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मी मौजूद थे।