मैट्रिक का रिजल्ट जारी, छात्रों ने लहराया परचम, टॉप टेन में जिले के तीन छात्र व एक छात्रा शामिल

मैट्रिक का रिजल्ट जारी, छात्रों ने लहराया परचम, टॉप टेन में जिले के तीन छात्र व एक छात्रा शामिल

- केसठ के शिक्षक का लड़का प्रिंस बिहार का सातवा टॉपर

- चौसा का अजित कुमार 8वां तथा बक्सर की दिव्या व डुमरांव के राज ने संयुक्त रूप से 10वां स्थान ला बढ़ाया जिले का मान

केटी न्यूज/बक्सर/केसठ

बिहार बोर्ड ने शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार बिहार टॉपरों में बक्सर जिला का दबदबा रहा है। जिले के कुल तीन छात्र व एक छात्रा समेत चार परीक्षार्थियों ने राज्य के टॉप टेन में जगह बनाई है। संभवतः यह पहला मौका है जब जिले के चार परीक्षार्थी राज्य स्तरीय रैंकिंग के टॉप टेन में शामिल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार केसठ प्रखंड के रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार ने इस परीक्षा में कुल 479 अंक लाकर पूरे राज्य में सातवां व जिले में पहला स्थाना पाया है।

वही उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौसा का छात्र अजित कुमार 478 अंक लाकर राज्य में 8वां व जिले में दूसरा, जबकि संत मैरी हाई स्कूल नई बाजार बक्सर की दिव्या सिंह दिवाकर व डुमरांव के राज प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र राजा पांडेय ने 476 अंक ने संयुक्त रूप से पूरे राज्य में दसवां तथा जिले में तीसरा स्थान पाया है। इसके अलावे भी जिले के कई छात्रों ने बेहतर अंक ला अपने प्रतिभा का परिचय दिया है। इसी कड़ी में पुराना भोजपुर स्थित संतजोसफ गर्ल्स हाई स्कूल की प्रगति प्रिया 91 प्रतिशत अंक व अंजलि प्रभा ने 84 प्रतिशत अंक लाया है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने होम ट्यूटर संजय कुमार दूबे को दिया है। श्री दूबे के मार्गदर्शन में ही दोनों ने परीक्षा की तैयारी की थी।

शिक्षक है प्रिंस के पिता  

राज्य में सातवां व जिले में पहला स्थान लाने वाले रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार के पिता राम अयोध्या सिंह मध्य विद्यालय सिद्धिपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता गृहणी है। प्रिंस कुमार दो भाइयों में छोटा है। बड़े भाई स्नातक में पढ़ाई करते हैं वही दो बहनें हैं जिसमें से बड़ी बहन ने इसी साल दसवीं की वार्षिक परीक्षा दी। वहीं छोटी बहन अभी आठवीं वर्ग में पढ़ती है। प्रिंस कुमार ने बताया कि गांव के ही कैलाश प्रसाद शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ता था। उसने अपना सफलता का श्रेय विद्यालय के साथ साथ माता पिता और कैलाश प्रसाद को दिया है। प्रिंस आईएएस अफसर बन कर देश की सेवा करना चाहता है। वही वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई विज्ञान संकाय से करना चाहता है।

सेल्फ स्टडी से राजा ने पाया दसवां स्थान

राज्य में दसवां व जिले में तीसरा स्थाने लाने वाले राज हाई स्कूल के परीक्षार्थी राजा ने सेल्फ स्टडी को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। राजा को कुल 476 अंक प्राप्त हुए है। गणित में उसे सर्वाधिक 99 अंक, हिंदी में 93,संस्कृत में 98, विज्ञान में 92 तथा सोशल साइंस में 94 अंक मिले है। वह ब्रह्मपुर प्रखंड के धन छपरा गांव के निवासी तथा ट्रांसपोर्टर नवरत्न पांडेय का पुत्र है। माता पिंकी देवी गृहणी है। राजा ने बताया कि बक्सर के फ्यूचर मेकर कोचिंग सेंटर में गुड्डू सर से जून 2022 से जुड़कर सफलता का मूल मंत्र लिया। इसके बाद सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। जिससे उसे अच्छे मार्क्स आए है। राजा के सफलता पर कोचिंग संस्थान में टीचर्स व छात्रों ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई। राजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरु के अलावा अपने बड़े भाई के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। राजा ने बताया कि कोचिंग के बाद वह प्रतिदिन औसतन 6 घण्टा घर पर सेल्फ स्टडी किया करता था। राजा कठिन परिश्रम और लगन से देश की सबसे महत्वपूर्ण यूपीएससी की परीक्षा को क्वॉलिफाई करना चाहता है।