बक्सर : पंचायत नियोजन इकाई के स्थानांतरण आदेश पर कुंडली मार बैठे है कई शिक्षक

बक्सर : पंचायत नियोजन इकाई के स्थानांतरण आदेश पर कुंडली मार बैठे है कई शिक्षक

- मामला नावानगर प्रखंड के बेलांव पंचायत का

- पंचायत नियोजन इकाई की बैठक में सात शिक्षकों का पंचायत अतर्गत किया गया है तबादला

केटी न्यूज/ नावानगर

शिक्षा विभाग में मनमानी तथा नियमों की अनदेखी कोई नई बात नहीं है। विभागीय आदेश की अवहेलना आए दिन की जाती है। वही अब प्रखंड के बेलांव पंचायत के शिक्षकों ने अपने नियोजन इकाई के आदेश को दरकिनार कर दिया है। मामला पंचायत शिक्षकों का पंचायत के अंतर्गत हुए तबादलें का है। बता दें कि बेलाव पंचायत नियोजन इकाई की बैठक 28 जून को संपन्न हुई थी। जिसमें बिहार पंचायत प्रारंभिक सेवा नियमावली 2020 के कंडिका 15 ( 1 ) के तहत शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए लंबे समय से एक ही जगह पर कार्यरत कुल सात पंचायत शिक्षकों का तबादला दूसरे विद्यालयों में किया था।

पंचायत नियोजन इकाई द्वारा 10 दिनों के अंदर सभी शिक्षकों को अपने नये विद्यालय में योगदान देने तथा जुलाई का वेतन नये विद्यालय मिलने की बात भी पत्र में बताई गई थी।

नियोजन इकाई द्वारा इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ तथा शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ को भी दी गई थी। बावजूद पंचायत नियोजन इकाई के इस आदेश पर स्थानांतरित होने वाले शिक्षक कुंडली जमाए बैठे है। यही नहीं एक शिक्षक जब नियोजन इकाई द्वारा जारी पत्र के बाद अपने मूल विद्यालय से विरमन लेटर लेकर नये स्कूल में योगदान के लिए पहुंचे तो वहा की प्रधानाध्यापिका ने उन्हें योगदान कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पंचायत नियोजन इकाई ने इसे गंभीरता से लिया है तथा विभाग व डीएम के पास पत्र लिख इसकी जानकारी देने और संबंधित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

इन शिक्षकों का हुआ है तबादला

जानकारी के अनुसार बेलांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बसमनपुर में कार्यरत शिक्षक उमेश कुमार आजाद को प्राथमिक विद्यालय घुनसारी में स्थानांतरित किया गया है। वही प्राथमिक विद्यालय भोला चौधरी के डेरा के शिक्षक उमेश कुमार और रंजन कुमार सिंह को प्राथमिक विद्यालय बेलांव पूर्वी में, प्राथमिक विद्यालय घुनसारी के शिक्षक राजेश कुमार को प्राथमिक विद्यालय भोला चौधरी के डेरा, प्राथमिक विद्यालय कुंजनारा के शिक्षक चंदन कुमार को प्राथमिक विद्यालय बसमनपुर, प्राथमिक विद्यालय बेलाव पूर्वी की रमावती देवी को प्राथमिक विद्यालय भोला चौधरी के डेरा तथा रीता कुमार को प्राथमिक विद्यालय कुंजनारा में स्थानांतरित कर दिया गया है।

नियोजन इकाई द्वारा नये विद्यालय में योगदान के लिए निर्धारित समय भी अब समाप्त होने वाला है। बावजूद शिक्षकों ने अपने नये विद्यालय में योगदान नहीं किया है। 

प्रधानाध्यापिका ने योगदान कराने से किया इंकार

बता दें कि इस स्थानांतरण की सूची में शामिल प्राथमिक विद्यालय भोला चौधरी के शिक्षक रंजन कुमार अपने नये विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बेलाव पूर्वी में योगदान के लिए पहुंचे थे। लेकिन वहा की प्रधानाध्यापिका ने योगदान कराने से मना कर दिया। जबकि इस सूची में प्रधानाध्यापिका का भी नाम है। 

कहते है पंचायत सचिव

इस संबंध में पंचायत सचिव मनोज कुमार भगत ने बताया कि शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए लंबे समय से ही एक विद्यालय में जमे शिक्षकों का तबादला किया गया है। लेकिन शिक्षक नये विद्यालय में योगदान से आनाकानी कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ ही डीएम से की जाएगी।