डुमरांव में खुला पहला डिजिटल लाइब्रेरी छात्रों को पटना-कोटा जाने से मिलेगी राहत अभिभावकों के बचेगें पैसे
डुमरांव में पहला डिजिटल लाइब्रेरी खुला गया है। जिससे छात्रों को पटना-कोटा व अन्य शहरों में जाने से मुक्ति मिलेगी। वहीं अभिभावकों कि बच्चों को लेकर चिंता तो समाप्त होगी ही
केटी न्यूज/ डुमरांव
डुमरांव में पहला डिजिटल लाइब्रेरी खुला गया है। जिससे छात्रों को पटना-कोटा व अन्य शहरों में जाने से मुक्ति मिलेगी। वहीं अभिभावकों कि बच्चों को लेकर चिंता तो समाप्त होगी ही। खर्च के दबाव से भी मुक्ति मिलेगी। ग्लोबल रिडिंग लाइब्रेरी डीके कॉलेज स्टेशन रोड़ डुमरांव में खुला है। लाइब्ररी के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि ग्लोबल रिडिंग लाइब्रेरी का उद्घाटन समाजसेवी सिंकू सिंह के द्वारा फिता काट कर किया गया। इस सिमरी पूर्वी के जिप परिषद कमलबास कुवंर मौजूद थे। उन्होंने बताया ग्लोबल रिडिंग लाइब्रेरी के अंदर 200 छात्रों कि बैठ कर पढ़ाई करने की सुविधा है।
लाइब्रेरी में हाई स्पीड़ बाईफाई, आरो युक्त मिनिरल वाटर सीसीटीवी कैमरे, सर्वोत्तम पार्किंग, आरामदायक सीटें अलग-अलग डेस्क और लॉकर। छात्रों के लिए कैंटिन कक्ष के अलावे सभी समाचार पत्र उपल्बध रहेगे। नमांकन के लिए सम्पर्क 7250120135 पर सम्पर्क कर सकते है। लाइब्रेरी के उद्घाटन के बाद सिंकू सिंह ने कहा कि यह सराहनीय कदम है। बच्चों के अत्याधुनिक शिक्षा का महौल मिल रहा है। लाइब्रेरी खुलने से डुमरांव के छात्रों की पढ़ाई की गति मिलेगी।