कल से शुरू हो जाएगा स्कूलों में नये समय सारिणी से पढ़ाई

कल से शुरू हो जाएगा स्कूलों में नये समय सारिणी से पढ़ाई

- नये समय सारिणी को लेकर हेडमास्टरों से लेकर शिक्षकों में मचा हड़कंप 

केटी न्यूज/बक्सर 

वर्तमान में राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व संस्कृत विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गृष्मावकाश घोषित है। उक्त अवधि के पश्चात गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े इस आलोक में दिनांक 16 मई 2024 से सभी विद्यालयों को प्रातः कालीन चालित करने का शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है।

इस संबंध में शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने उक्त आलोक में आदेश जारी किया है कि सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुबह 6 बजे से 12 बजे मध्याह्न तक चलेगा। इस दौरान मध्याह्न भोजन अवकाश का समय 10 बजे से 10.30 तक रहेगा। इतना ही नहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि 12 बजे मध्याह्न के बाद शिक्षण कार्य समाप्त हो जाता है तो बच्चों की तो छुट्टी हो

जाएगी, लेकिन शिक्षक स्कूल में रहकर बच्चों को मिशन दक्ष के तर्ज पर विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगे। इतना नहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त के अलावे अन्य कार्यों जैसे गृह कार्य, कॉपियों की जांच, सप्ताहिक मूल्यांकन कॉपियों की जांच के साथ ही पाठ टीका का संधारण करेंगे। इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इसके अतिरिक्त छात्रों का नामांकन एवं प्रशासनिक कार्य भी करेंगे।

विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में 1.30 मिनट तक रहेंगे। आदेश में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बच्चों के उपस्थिति पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है। उन्हें आदेशित किया गया है कि विद्यालयों में उपस्थिति प्रतिशत 90 सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश को लेकर सभी विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है।