इंटर वाणिज्य में एसओई कॉमर्स क्लासेज डुमरांव के छात्रों ने लहराया परचम

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा में एसओई कॉमर्स क्लासेज डुमरांव के छात्र-छात्राओं ने जिले में परचम लहराया है। इस वर्ष बिहार के बक्सर जिले के कॉमर्स में द्वितीय स्थान पर रिया कुमारी पिता प्रमोद कुमार ने 440 अंक लाकर जहां अपनी प्रतिभा का परचम लहराई है, वहीं ज्योति गुप्ता पिता श्रीलाल 437 अंक ला तीसरे स्थान पर काबिज हुई है।

इंटर वाणिज्य में एसओई कॉमर्स क्लासेज डुमरांव के छात्रों ने लहराया परचम

केटी न्यूूज/

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा में एसओई कॉमर्स क्लासेज डुमरांव के छात्र-छात्राओं ने जिले में परचम लहराया है। इस वर्ष बिहार के बक्सर जिले के कॉमर्स में द्वितीय स्थान पर रिया कुमारी पिता प्रमोद कुमार ने 440 अंक लाकर जहां अपनी प्रतिभा का परचम लहराई है, वहीं ज्योति गुप्ता पिता श्रीलाल 437 अंक ला तीसरे स्थान पर काबिज हुई है। 

इसके अलावे इस कोचिंग क्लासेज की खुशबू कुमारी 432 अंक, अंशु कुमारी 429, लवली गुप्ता 428, निक्की कुमारी 426, मुस्कान कुमारी 426, शुष्मा कुमारी 424, प्रिया कुमारी 423, वेदिका केसरी 417, कीर्ति कुमारी 419, हर्ष राज 404, रुचि कुमारी 401, काजल कुमारी 400, शिवानी 393, सोनी 393, विशाल कुंवर 392, सत्यम सिंह 390, शुभम कुमार 384, प्रियंका 379, सिमरन केसरी 378 सहित कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। 

संस्था के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार ने इन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। वहीं, शिक्षिका रीमा सिंह ने भी इन सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। अभिषेक ने बताया कि हर साल उनके कोचिंग के छात्र-छात्राएं वाणिज्य संकाय में जिले में औव्वल स्थान लाते है।