एमडीजे स्कूल के 16वें वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरा जलवा

एमडीजे पब्लिक स्कूल सोनवर्षा में 16वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत एवं रिकार्डिंग गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद स्वागत गीत एवं नृत्य पर छात्रों ने ऐसा समां बांधा कि लोग अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए।

एमडीजे स्कूल के 16वें वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरा जलवा

- छात्रों ने देवी गीत, रिर्काडिंग गीत पर रंगारंग कार्यक्रम के तहत नृत्य कर लगाए चार चांद

- विद्यालय के एक और संस्थान एमडीजे गर्ल्स पब्लिक स्कूल का बिहार विधान परिषद के सभापति ने फीता काटकर किया उद्घाटन 

केटी न्यूज/नावानगर 

एमडीजे पब्लिक स्कूल सोनवर्षा में 16वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत एवं रिकार्डिंग गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद स्वागत गीत एवं नृत्य पर छात्रों ने ऐसा समां बांधा कि लोग अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए।

छात्रों ने अपने पिटारे से सुबह सबेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, ये तो सच है कि भगवान है, ऐसा देश है मेरा, मानो तो मैं गंगा मां हूं समेत अनेकों गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए। वही छात्रों ने इंग्लिश असेम्बली, रामबनवास नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम का

उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. रणविजय कुमार एवं विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके बाद सभी आगंतुकों को विद्यालय के डायरेक्टर ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधन में सभापति ने कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन का मूल आधार है। यह हमें ज्ञान, समझ और सशक्तिकरण प्रदान होती है। साथ ही इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है।

बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास तो होता ही है। साथ ही साथ कला के क्षेत्र में भी बच्चों को कैरियर निर्माण का  सुअवसर प्राप्त होता है। वही विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी  इस तरह का विद्यालय बहुत कम देखने को मिलता है

जहां पर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर टैलेंटेड शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं होनहार छात्र हो। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया। मौके पर मेजर राणा प्रताप सिंह, केसठ मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान, कांग्रेस वरिष्ठ नेता वकील यादव, नवानगर पूर्वी जिला पार्षद राजीव यादव, रेखा शर्मा समेत सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टांप मौजूद थे।

एमडीजे गर्ल्स पब्लिक स्कूल का सभापति ने किया उद्घाटन 

सोनवर्षा स्थित अमरपुरी में इस विद्यालय के एक और संस्थान एमडीजे गर्ल्स पब्लिक स्कूल का बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एम डी जे के प्रबंधक ने ग्रामीण क्षेत्र में गर्ल्स स्कूल खोल बेटियों को सम्मान दिया है। ताकि बेटियां पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में बेहतर कर सके।

कहा बेटा- बेटी दोनों एक गाड़ी के पहिया है। जीवन को आगे बढ़ाने के लिए बेटा व बेटी दोनों को समानांतर शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होने में सहयोग करने की अपील किया।