करंट की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

सिकरौल थाना अंतर्गत बराढ़ी गांव के बधार में बिजली की करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान उक्त गांव के त्रिलोकी यादव के रूप में हुई है। घटना रविवार दोपहर की है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है।

करंट की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

केटी न्यूज/नावानगर 

सिकरौल थाना अंतर्गत बराढ़ी गांव के बधार में बिजली की करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान उक्त गांव के त्रिलोकी यादव के रूप में हुई है। घटना रविवार दोपहर की है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। 

ग्रामीणों ने अनुसार कि मृतक अपनी मोटर पंप से खेत में लगी गेहूं फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली तार की चपेट में आ गया। इधर पास के खेत में कार्य कर रहे दूसरे किसान ने मृतक किसान को करंट से तड़पता देख शोर मचाने लगा।

शोर सुनकर जब तक ग्रामीण उक्त स्थान पहुंचते, तब तक किसान का तड़पना स्थिल हो गई थी। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद कर आनन फानन में निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों के चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया है। मृतक किसान अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र को छोड़ गया है।