सिमरी में सड़क हादसा, बाइक-ट्रैक्टर टक्कर से मासूम की मौत

सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ तिवारी ब्रह्मस्थान के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें विक्की मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में लगभग 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना दिया है।

सिमरी में सड़क हादसा, बाइक-ट्रैक्टर टक्कर से मासूम की मौत

-गांव लौट रही 9 वर्षीय बच्ची हुई हादसे का शिकार, पुलिस जांच जारी

केटी न्यूज/सिमरी

 सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ तिवारी ब्रह्मस्थान के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें विक्की मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में लगभग 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 20 दिन पूर्व भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र  के हरिगांव निवासी अंकिता देवी की शादी बक्सर जिले के सिमरी अंचल के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र के डूभा गांव के योगेन्द्र  गोंड के पुत्र सत्येंद्र गोंड से हुई थी। मृत बच्ची राधा कुमारी (9 वर्ष)अपनी मौसी अंकिता देवी के साथ डूभा गांव आई हुई थी।मंगलवार की दोपहर राजेंद्र गौड़ बच्ची को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बक्सर पाण्डेय पट्टी छोड़ने जा रहे थे, तभी बबुआ तिवारी ब्रह्मस्थान के ठीक सामने सड़क पर भोजपुर की दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में  टक्कर मार दी।

बच्ची मोटरसाइकिल से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिमरी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अनुमंडल अस्पताल  ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और दुर्घटना स्थल पर यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है।