मद्य निषेध में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल

मद्य निषेध में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में मद्य निषेध को धरातल पर उतारने में बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पिछले दो महीने के दौरान करोड़ो का शराब बरामद हुआ है। वही दर्जनों बड़े तस्कर भी पकड़े गए है। डीएम के इस प्रयास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मानित किया है।

उन्हें यह सम्मान रविवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर संवाद भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों दिया है। सम्मान मिलने के बाद डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह पूरे जिले का सम्मान है। डीएम ने कहा कि जिले में शराबबंदी को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। वही नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है।