जिले में वायु क्लाविटी इंडेक्स 400, जिलाधिकारी ने जताई चिंता

जिले में वायु क्लाविटी इंडेक्स 400, जिलाधिकारी ने जताई चिंता

प्रदुषण कम करने के लिए एनएच के बीच व दोनों ओर पौधरोपण कराएं : डीएम

- बढ़ते हुए वायु प्रदुषण को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

- संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रदुषण कम करने का सुझाया उपाय

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति एवं समन्वय की बैठक, परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु से संबंधित मुआवजा की समीक्षा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की गई। बैठक में सबसे पहले जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बक्सर में वायु प्रदुषण के संबंध में विस्तार से समीक्षा किया गया। वर्तमान में बक्सर का वायु क्लाविटी इंडेक्स 400 हो गया। इसमें कमी लाये जाने हेतु नगर परिषद बक्सर, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्था करने यथा-पानी का छिड़काव एवं निर्माण कार्य स्थलों पर धुल से बचाव हेतु ग्रीन कपड़े से ढकने आदि का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव एवं सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि लोगों को धुआं नहीं करने तथा धुल वाले स्थलों पर पानी छिड़काव करने हेतु प्रेरित करें। साथ ही, दुकानदारों को कोयला का उपयोग न करने का सलाह देने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि वाहनों का अभियान चलाकर प्रदूषण की जांच कराएं। ताकि वायु क्वालिटी में सुधार लायी जा सके। फोरलेन में हो रहे कार्यों के संबंध में पानी का छिड़काव करने तथा पथ के बीच में होने वाले पौधरोपण के अतिरिक्त पथ के दोनों किनारे पौधरोपण का कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया।

ट्रांसर्फमर खराब होने पर  24 घंटे में बदलने का दिया निर्देश 

नगर परिषद क्षेत्रों तथा नगर पंचायत क्षेत्रों के बाजारों में मत्स्य बाजार बनाये जाने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी एवं नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अगर कहीं ट्रांसर्फमर खराब होता है तो 24 घंटे के अंदर उसको बदलते हुए विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अवकाश के दिनों में भी 24 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि खनिज पदार्थों के भंडारण हेतु पूर्व में निर्गत किए गए अनुज्ञप्ति की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे तथा अवैद्य भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

 विलंब करने वाले थानाध्यक्ष के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश 

सड़क दुर्घटना में मृत्यु से संबंधित मुआवजा भुगतान के संबंध में विभागीय नियमानुसार एसडीओ बक्सर एवं डुमरांव को थाना के माध्यम से शीध्र प्रतिवेदन भेजवाने का निर्देश दिया गया। इसमें अनावश्यक विलंब करने वाले थानाध्यक्ष के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसडीओ बक्सर के द्वारा पथ निर्माण के संबंध में दिए गए फीडबैक पर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि सिंडीकेट नहर से ज्योति चौक तक बाइपास रोड़ में पथ के किनारें मिटी कार्य तथा अन्य कार्यों को मानक के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करें। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सीडब्लूजेसी एवं एमजेसी की जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों तथा संबंधित अंचलाधिकारियो से अद्यतन प्रतिवेदन लेते हुए समीक्षा किया गया और सभी संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ससमय नियमानुकुल कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।