एक्शन में डुमरांव एसडीएम बोले- शराब तस्करों ने नववर्ष पर की हरकत तो खैर नही सभी थानाध्यक्ष रहें हाई अलर्ट

एक्शन में डुमरांव एसडीएम बोले- शराब तस्करों ने नववर्ष पर की हरकत तो खैर नही सभी थानाध्यक्ष रहें हाई अलर्ट

शराब तस्करी रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों गंगा तटवर्ती इलाके में पैनी नजर रखने का निर्देश 

केटी न्युज/ बक्सर

नव वर्ष पर शराब तस्करों व अवैध शराब निर्माण करने वालों के द्वारा किसी पर की अनहोनी की घटना को अंजाम न दिया जा सके इसे रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वो अपने क्षेत्र में शराब तस्करी को रोकने के लिए महाअभियान चलाए। खास तौर पर गंगा तटवर्ती इलाके में जहां नाव से तस्कर शराब की तस्करी कर रहे है।

डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने कहा कि 30 दिसम्बर से लेकर 02 जनवरी 2023 तक पुलिस व उत्पाद विभाग पैनी नजर रखें। जिससे परिंदा भी दुसरे इलाके से शराब लेकर अनुमंडल के सीमा में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। परन्तु नव वर्ष को लेकर शराब तस्करों द्वारा मोटी कमाई के नियत से शराब की खेप जिले में प्रवेश करा सकते है। इससे इंकार नही किया जा सकता है। इसलिए सभी थानाध्यक्षों को हर समय अलर्ट रहना होगा। जिससे लोगों शांतिपूर्ण ढंग से नव वर्ष मना सके।