एसपी ने की कार्रवाई : लाइन क्लोज हुए टाउन थानाध्यक्ष, जमीन विवाद में लापरवाही पर एसपी ने की कार्रवाई

एसपी ने की कार्रवाई : लाइन क्लोज हुए टाउन थानाध्यक्ष, जमीन विवाद में लापरवाही पर एसपी ने की कार्रवाई

- शिवपुरी मोहल्ले में दिनदहाड़े तोड़ी गई थी दीवार, तत्कालीन सदर एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

फोटो

केटी न्यूज/बक्सर

हाल ही में एसआई से इंस्पेक्टर में प्रोन्नत हुए बक्सर टॉउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार को एसपी मनीष कुमार ने लाइन क्लोज कर दिया है। फिलहाल उनके जगह किसी की पोस्टिंग भी नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार पूर्व सदर एसडीपीओ गोरख राम के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि पिछले दिनों नगर के शिवपुरी मोहल्ले में जमीन विवाद में एक पक्ष द्वारा दिनदहाड़े दीवार गिरा दिया गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर नगर थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठाया था। तब एसपी मनीष कुमार ने इस मामले की जांच तत्कालीन सदर एसडीपीओ गोरख राम से करवाई थी। गोरख राम ने इनके खिलाफ एसपी को रिपोर्ट सौंपा था। जिसके बाद एसपी ने उन्हें लाईन क्लोज कर दिया है। बता दें कि वे लंबे समय से नगर थानाध्यक्ष के पद पर बने हुए थे तथा उनके खिलाफ कई मामले भी आए थे। लेकिन तब साक्ष्य के अभाव में उनपर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इधर पुलिस महकमा द्वारा उन्हें सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नत किया गया था। लेकिन इसी दौरान उनपर विभागीय कार्रवाई की गाज गिर गई है। एसपी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है।