बीजेपी सांसद की कार का भयानक एक्सीडेंट, सहित पांच लोगों पटना गांधी र दुर्घटना में जख्मी, सांसद सहित पांच ज़ख़्मी, बॉडीगार्ड और चालक की हालत गंभीर, आज सुबह ही जाना था दिल्ली

भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सांसद समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। अभी चालक और बॉडीगार्ड की हालत गंभीर है। राज्यसभा सदस्य के दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना पर नरकटियागंज, बगहा और रामनगर से दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ता पटना में पहुंच गए हैं।

बीजेपी सांसद की कार का भयानक एक्सीडेंट, सहित पांच लोगों पटना गांधी र दुर्घटना में जख्मी, सांसद सहित पांच ज़ख़्मी,  बॉडीगार्ड और चालक की हालत गंभीर, आज सुबह ही जाना था दिल्ली

केटी न्यूज, ऑनलाइन डेस्क। भाजपा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सांसद समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। अभी चालक और बॉडीगार्ड की हालत गंभीर है।

राज्यसभा सदस्य के दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना पर नरकटियागंज, बगहा और रामनगर से दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ता पटना में पहुंच गए हैं। सभी का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। हालांकि सांसद को गंभीर चोट नहीं आई है। सांसद की गाड़ी ने गांधी सेतु पर डंपर में ठोकर मारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस को वाहन को काट कर निकालना पड़ा।

 

घटना के बारे में जीरो माइल यातायात थाना अध्यक्ष कुमार वीरेंद्र ने बताया कि संसद के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए हाजीपुर की ओर से चलकर पटना एयरपोर्ट जा रहे सांसद सतीश चंद्र दुबे की लग्जरी कार ने डंपर में रविवार गांधी सेतु पर टक्कर मार दीथाना अध्यक्ष ने बताया कि संसद के साथ उनके साला कुमार नितेश, दो अंगरक्षक गौतम मिश्रा और अविनाश कुमार तथा चालक राहुल कुमार चौधरी घायल हो गए। चालक और अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हैं।

बताया जा रहा है कि राज्यसभा सदस्य को सीने में गंभीर चोट है। उनको दिल्ली जाना था। वे अपनी इनोवा गाड़ी से पटना जा रहे थे। रात में उन्हें पटना में अवस्थित आवास पर कर सुबह फ्लाइट दिल्ली जाना था। दुर्घटना के बाद चालक और बॉडीगार्ड काफी समय तक वाहन में ही फंसे रहे। पुलिस ने वाहन को काट कर निकाला। अगमकुआं जीरो माइल थाना अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 46 पर रविवार की रात सड़क दुर्घटना हुई है