दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी

दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस  पटरी से उतरी
superfast train Swatantrata Senani Express

केटी न्यूज़/मधुबनी

इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर आ रही है मधुबनी से,जहां जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल टीम पहुंच गए हैं और बोगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर 2561 सुपरफास्ट स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को वाशिंग पिट से शंटिंग के लिए ले जाने के क्रम में यह हादसा हुआ। इसके बाद यह ट्रेन रुक गई। 

सूचना मिलने के बाद रेल अधिकारी और टेकनीशियनों की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है। रेलवे सूत्रों की माने तो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटा लेट जयनगर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। फिलहाल रेल अधिकारी हादसे की वजह को तलाश कर रहे हैं।गनीमत की बात रही कि उस वक्त ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था।किसी भी यात्री की इससे कोई नुकसान या हताहत होने की ख़बर नही है।