शराब मॉफियाओं पर प्रहार, बक्सर में पौने दो करोड़ की शराब विनष्ट, मौजूद रहे डीएम
- डुमरांव अनुमंडल में भी विनष्ट किया गया सैकड़ो लीटर शराब
- पिछले दिनों उत्पाद विभाग व विभिन्न थानों की टीम ने पकड़ी थी भारी मात्रा में शराब की खेप
केटी न्यूज/बक्सर
पिछले दिनों उत्पाद विभाग व जिले के विभिन्न थानांें द्वारा जब्त किए गए शराब को विनष्ट किया गया। इस दौरान अकेले बक्सर के बाजार समिति परिसर में करीब 20 हजार लीटर शराब पर बुलडोजर चला इसे विनष्ट किया गया। यह विनष्टीकरण डीएम अंशुल अग्रवाल की मौजूदगी में हुआ। विनष्ट किए गए शराब की कीमत 1.75 करोड़ रूपए आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किए गए 18 हजार लीटर शराब एवं पुलिस थानों से जब्त दो हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान डीएम के साथ ही बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र, उत्पाद अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा समेत कई अन्य मौजूद थे।
डुमरांव अनुमंडल के 12 थानों द्वारा जब्त 567 लीटर शराब किया गया विनष्ट
वही दूसरी तरफ शुक्रवार को नया भोजपुर ओपी थाना परिसर में अनुमंडल के कुल 12 थानों द्वारा जब्त किए गए 567.55 लीटर शराब को विनष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में किया गया था। इस दौरान संबंधित थानों के थानाध्यक्ष तथा कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। यह विनष्टीकरण डीएम तथा एसपी के निर्देश पर किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बगेन गोला थाना द्वारा बरामद किए गए 13.50 लीटर, वासुदेवा ओपी थाना द्वारा बरामद 12.260 लीटर, नैनीजोर ओपी थाना द्वारा बरामद 82.230, सिमरी द्वारा बरामद 133.74 लीटर, कोरानसराय द्वारा बरामद 18.90 लीटर, डुमरांव थाना द्वारा बरामद 42.46 लीटर, रामदास राय के डेरा ओपी थाना द्वारा आठ लीटर, तिलक राय के हाता ओपी द्वारा बरामद 18.36 लीटर, सोनवर्षा ओपी द्वारा बरामद 40 लीटर, नावानगर थाना द्वारा बरामद 26 लीटर, कृष्णाब्रह्म थाना द्वारा बरामद 88.56 लीटर तथा नया भोजपुर ओपी द्वारा बरामद 83.54 समेत कुल 567.55 लीटर शराब शामिल है।
जिसे नया भोजपुर ओपी परिसर में ही गड्ढा खोद उसमें शराब को गिरा विनष्ट कर दिया गया। डीएसपी अफाक अख्तर ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इस शराब का विनष्टीकरण किया गया है। इस दौरान उनके साथ नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार, डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा, कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय सिंह, नावानगर थानाध्यक्ष डॉ. नंदू कुमार, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी लालबाबू सिंह, सिमरी थानाध्यक्ष संजय गुप्ता समेत कई अन्य थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।