अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या के खिलाफ वकीलो ने काला रिबन लगा किया विरोध प्रदर्शन
- विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने राजस्थान व मध्यप्रदेश की तरह एडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट लागू करने की मांग की
केटी न्यूज/बक्सर
छपरा में बीते दिनों अधिवक्ता पिता-पुत्र की हुई निर्मम हत्या को लेकर बिहार बार काउंसिल के आह्वान पर बक्सर के वकीलों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ बक्सर के नेतृत्व में एकजुट हुए अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ काला रिबन लगा विरोध प्रकट किया। साथ ही राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में जैसे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू है
वैसे ही जल्द से जल्द बिहार में लागू करने की पुरजोर आवाज उठाई। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिहार में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। वकीलों ने छपरा की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को पकड़ फांसी देने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा का ख्याल रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर अधिवक्ता पूरे राज्य में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय, शशिकांत उपाध्याय, दयासागर पाण्डेय, वसीम अकरम, राघव कुमार पाण्डेय, महेन्द्र कुमार चौबे, ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी, कर्मवीर भारती, अजय जायसवाल, बरमेश्वर सिंह, सरफराज, रानी तिवारी, लाल बहादुर सिंह, वेदप्रकाश जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, राहुल उपाध्याय आदि सौकड़ों अधिवक्ता शामिल थे।