मृतकों के आश्रितों को रेलवे ने दस-दस लाख व राज्य सरकार ने दिया 4-4 लाख का मुआवजा

मृतकों के आश्रितों को रेलवे ने दस-दस लाख व राज्य सरकार ने दिया 4-4 लाख का मुआवजा
चेक देेते डीएम अंशुल अग्रवाल

- घायलों को इलाज के लिए मिला 50 हजार 

केटी न्यूज/बक्सर

रेलवे ने नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसें की घटना को दुर्भायपूर्ण बताया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए तथा घायलों को इलाज के लिए 50-50 हजार रूपए दिए गए। वही राज्य सरकार ने भी सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गुरूवार को रेल हादसें में मरे लोगों के परिजनों को 4-4 लाख डीएम अंशुल अग्रवाल ने दिया है। जबकि चौथे के परिजन के आने का इंतजार हो रहा हैै। जानकारी के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पुराना सदर अस्पताल) सिविल लाइन बक्सर में आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपदा रिस्पांस कोष से चार-चार लाख रूपये की दुर्घटना अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई। इस दौरान मृतक उषा भंडारी एवं आकृति भंडारी के आश्रित उषा भंडारी के पति दीपक भंडारी को कुल 19 लाख रूपए का चेक तथा 1 लाख रूपये नकद राशि दिया गया। वही राज्य सरकार के तरफ से भी उन्हें चार लाख का चेक मिला है। मृतक अबू जायद के आश्रित माता खुर्शेदा बेगम के नाम से मृतक के ममेरे भाई जफरूल इस्लाम को 9.5 लाख का चेक व 50 हजार रूपये नकद राशि प्रदान दी गई। वहीं मृतक नरेंद्र कुमार के आश्रित के आने पर मुआवजे की राशि का चेक दिया जाएगा। नरेंद्र कुमार के आश्रित राजस्थान से बक्सर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। सभी मृतक के आश्रितों को तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है। डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि घायलों को भी 50-50 हजार रूपए दिया गया है। बता दें कि इस हादसें में चार की मौत हुई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए है। इस हादसे में अपनी पत्नी तथा एक बेटी को गंवाने वाले दीपक भंडारी के आंसू चेक लेने के दौरान थमने का नाम नहीं ले रहा था। मुआवजे का मरहम उनके दर्द को कम करने के बजाय और बढ़ा रहा था। दृष्टव्य है कि वे दिल्ली से अपनी पत्नी तथा दो बेटी के साथ चले थे। लेकिन हादसें ने पत्नी तथा एक बेटी को छिन लिया।