सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रखंड के उच्च विद्यालय सिकरौल और उच्च विद्यालय गोविन्दपुर में गुरुवार को सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सिकरौल में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मनोज सिंह व गोविन्दपुर में भटौली मुखिया विजय सिंह उर्फ भोला सिंह ने की। बताया जाता है कि यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग,खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।

सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

केटी न्यूज़। नावानगर 

प्रखंड के उच्च विद्यालय सिकरौल और उच्च विद्यालय गोविन्दपुर में गुरुवार को सीआरसी स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सिकरौल में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मनोज सिंह व गोविन्दपुर में भटौली मुखिया विजय सिंह उर्फ भोला सिंह ने की। बताया जाता है कि यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग,खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है।

इधर के प्रतियोगिता के उद्धघाटन के बाद खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। सिकरौल के 60 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय सतुहडी के छात्रा  रीचा कुमारी, 100 मीटर मे खुशी कुमारी, वही बालक वर्ग मे म.वि.खण्डरीचा के छात्र मोहित माली ने  प्राप्त किया वही गोविन्द पुर के 60 मीटर बालक दौड़ में अभिरंजन कुमार तथा बालिका से नेहा कुमारी, 600 मीटर में बालक वर्ग से अभिषेक कुमार विजेता रहे।

मौके पर सुरेंद्र सिंह,अखिलेश कुमार,रोहन गिरी,पल्लवी सिंह,अरविंद कुमार पाण्डेय समेत अन्य थे। दूसरी ओर +2 रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय रणबीरपूर में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या कुसुम देवी, प्रतिनिधि शशिधर सिंह उर्फ मुन्ना यादव तथा प्रधानाध्यापक निकहत फातमा के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस प्रतियोगिता में रणवीरपुर हाई स्कूल के अतिरिक्त मध्य विद्यालय अमीरपुर ,

मध्य विद्यालय वासुदेव  एवं मध्य विद्यालय एटमी के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में दौड़, हाई जंप, लांग जंप समेत अन्य खेल कूद में छात्रों ने हिस्सा लिया था। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।