जनता की समस्याओं के प्रति जिला प्रशासन की कवायदे तेज, पूरे दिन हुई सुनवाई
आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन की कवायदेे तेज हो गई है। गुरूवार को पूरे दिन आम जनता की समस्याओं को विभिन्न अधिकारियों ने समाधान का प्रयास किया। इस कड़ी में जहां जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने द्वितीय अपील से संबंधित मामलों पर सुनवाई की वहीं, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने जनता दरबार को आयोजन कर फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निदान का प्रयास किया।

- जिलाधिकारी ने की द्वितीय अपील के मामलों पर सुनवाई, जनता दरबार लगा अपर समाहर्ता ने सुनी फरियादियों की समस्या
केटी न्यूज/बक्सर
आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन की कवायदेे तेज हो गई है। गुरूवार को पूरे दिन आम जनता की समस्याओं को विभिन्न अधिकारियों ने समाधान का प्रयास किया। इस कड़ी में जहां जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने द्वितीय अपील से संबंधित मामलों पर सुनवाई की वहीं, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने जनता दरबार को आयोजन कर फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निदान का प्रयास किया।
जिलाधिकारी ने लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान कुल 19 मामलों में सुनवाई की गई। जिसमें से 15 लोक शिकायत अधिकार निवारण एवं चार सेवा शिकायत अपील की सुनवाई की गई। जिनमें चार मामलें का निष्पादन जिलाधिकारी ने किया।
सुनवाई में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, आपूर्ति विद्युत अवर प्रमंडल बक्सर ग्रामीण, अंचलाधिकारी बक्सर, नावानगर, थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, अंचल अधिकारी इटाढ़ी, चौसा, डुमरांव एवं थानाध्यक्ष डुमरांव उपस्थित थे।
अपर समाहर्ता ने जनता दरबार आयोजित कर सुनी फरियादियों की समस्याएं
वहीं, निर्धारित जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता कुमारी अनुपम सिंह ने कुल 14 परिवादों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों के परिवाद के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। कुल 14 परिवाद में से दो परिवाद दाखिल खारिज अपील से संबंधित थे, परिवादी द्वारा बताया गया कि दाखिल-खारिज अपील आवेदन भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के कार्यालय द्वारा काफी विलम्ब से लिया जाता है।
संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज के विरूद्ध आवेदन को तुरंत ले, अपर समाहर्ता ने कहा कि अगर आवेदन विलंब से स्वीकार किया जाएगा तो अपीलार्थी को लाभ नहीं मिल पाता है। दाखिल खारिज के अपील आवेदन प्राप्त होते है तो उन्हें 15-15 दिनों का तिथि निर्धारित करते हुए शीघ्र सुनवाई करें। अगर ऐसा लगता है कि दाखिल खारिज मेरिट के आधार पर अस्वीकृत किया गया है तो उन्हें प्रथम सुनवाई में ही संबंधित अंचल अधिकारी को रिवर्ट बैक करेंगे, ताकि संबंधित परिवादी को लाभ मिल सके।
प्राप्त परिवादों में कुछ परिवाद भूमि विवाद से संबंधित थे, जिसमें संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलें की सुनवाई करते समय यदि ऐसा लगता है कि भूमि विवाद के मामलें में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है तो संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ मामलें की जांच करते हुए धारा-163 तहत निषेद्यज्ञा भी लागू करते हुए विधि व्यवस्था तथा आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
इस दौरान एक परिवाद अंचल इटाढ़ी में जाति प्रमाण पत्र बनाने से संबंधित था। इस संबंध में इटाढ़ी अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व कर्मचारी के हड़ताल में रहने के कारण जाति प्रमाण पत्र बनाने में विलम्ब हुआ है। निर्देश दिया गया कि जाति, आय, आवास, ओबीसी बनवाने के लिए राजस्व कर्मचारी के हड़ताल अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत सचिव को प्राधिकृत किया गया है।
पंचायत सचिव से प्रतिवेदन प्राप्त कर यथाशीघ्र जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि छात्रों को इसका ससमय लाभ मिल सके। अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया कि राजस्व संबंधी जनता दरबार का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को शाम तीन बजे से आयोजित किया जाता है।