"विद्युत विभाग ने दिनारा के 13 बकाएदार उपभोक्ताओं को भेजी कानूनी नोटिस"

दिनारा (रोहतास): दिनारा विद्युत आपूर्ति शाखा ने उन ग्रामीण उपभोक्ताओं को कानूनी नोटिस भेजना शुरू कर दिया है जिनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं

केटी न्यूज/ दिनारा (रोहतास)

दिनारा (रोहतास): दिनारा विद्युत आपूर्ति शाखा ने उन ग्रामीण उपभोक्ताओं को कानूनी नोटिस भेजना शुरू कर दिया है जिनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं और जिन्होंने अभी तक बकाया राशि और रिकनेक्शन शुल्क नहीं चुकाया है।

सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज, राज कुमार ने बताया कि दिनारा प्रखंड के उपभोक्ताओं को नीलामवाद दायर करने के लिए 13 कानूनी नोटिस भेजी गई हैं। ये नोटिस निबंधित डाक से भेजी गई हैं और इसमें शामिल उपभोक्ताओं में ग्राम-बकरा के विश्वनाथ मिश्रा, कौवाखोच के भरत सिंह, खनिता के गीता देवी, प्रदीप साह, सरोज सिंह, भरत मुनि पाण्डेय, बलिया के ललन सेठ, हीरालाल साह, करहँसी के रामावतार सिंह, जय प्रकाश राय, समहुति बुजुर्ग के निर्मल कुमार पाण्डेय, सहुआरी के ललन सिंह और कृष्णा सिंह शामिल हैं।

इन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने के बाद भी बकाया राशि जमा न करने के कारण उनके खिलाफ बिहार और उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम, 1914 के तहत नीलामवाद दायर करने की कार्रवाई की जा रही है।

कनीय विद्युत अभियंता दिनारा, विकास कुमार ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन बकाया राशि के कारण काटा गया है, तो उन्हें बकाया राशि और पुनः संयोजन शुल्क जमा करने के बाद ही विद्युत की आपूर्ति शुरू की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक समस्याओं से बचने का मौका मिलेगा।