मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी तेज, एसडीएम व डीएसपी ने लिया हेलीपैड का जायजा

प्रगति यात्रा के तहत 15 फरवरी को सिमरी के केशोपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन अनुमंडल प्रशासन द्वारा उनके यात्रा को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी तेज, एसडीएम व डीएसपी ने लिया हेलीपैड का जायजा

- सुरक्षा के लिहाज से हर कदम की मॉनिटरिंग कर रहे है अधिकारी, कोईलवर तटबंध का भी लिया जायजा

केटी न्यूज/सिमरी

प्रगति यात्रा के तहत 15 फरवरी को सिमरी के केशोपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी तेज हो गई है। जिला प्रशासन अनुमंडल प्रशासन द्वारा उनके यात्रा को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। केशोपुर में ही मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से लैंड करेंगे। रविवार को डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी केशोपुर पहुंच निर्माणाधीन हेलीपैड के अलावे जलशोध संयत्र, कोईलवर तटबंध आदि का जायजा लिए।

एसडीएम ने हेलीपैड निर्माण में लगे मजदूरों तथा मातहतों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने हेलीपैड के आस पास बैरेकेडिंग करने, पब्लिक को हेलीपैड के नजदीक नहीं आने देने तथा हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक तथा वहां से परसनपाह पंचायत सरकार भवन तक के रूट चार्ट का जायजा लिया। 

एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगम की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि तैयारियों को बारीकि से परखा जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि हेलीपैड के अलावे रूट चार्ट की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा गया। इसके अलावे कोईलवर तटबंध का मुआयना किया गया। एसडीएम ने अबतक की तैयारियों पर संतोष जताया। वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार संपन्न होगा।

जबकि डीएसपी अफाक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया गया। स्थानीय पुलिस को कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। डीएसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम तैनात रहेगी।

डीएसपी ने कहा कि इस दौरान तटबंध पर जाकर रूट चार्ट के अलावे यूपी को जोड़ने वाले मार्गों की सुरक्षा का जायजा लिया गया। डीएसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले आस पास के सभी थानों की पुलिस मुश्तैद है। इस दौरान प्रखंड स्तरीय अधिकारी, तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।