शॉल वितरण के जरिए जरूरतमंदों के बीच पहुंचीं डॉ. वंदना भगत, सेवा को बताया राजनीति से ऊपर

कड़ाके की ठंड जब आम जनजीवन को जकड़ लेती है, तब सबसे ज्यादा मार गरीब, असहाय और बुजुर्गों पर पड़ती है। ऐसे समय में डुमरांव प्रखंड के बनकट गांव में एक मानवीय पहल देखने को मिली, जहां जरूरतमंदों के बीच शॉल और गर्म वस्त्र बांटकर ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व डुमरांव की रहने वाली भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी युवती संपर्क प्रमुख सह भावी मुख्य पार्षद (चेयरमैन) प्रत्याशी डॉ. वंदना भगत ने किया।

शॉल वितरण के जरिए जरूरतमंदों के बीच पहुंचीं डॉ. वंदना भगत, सेवा को बताया राजनीति से ऊपर

-- कड़ाके की ठंड में मानवीय पहल, बनकट गांव में गर्माहट बनी उम्मीद

केटी न्यूज/डुमरांव

कड़ाके की ठंड जब आम जनजीवन को जकड़ लेती है, तब सबसे ज्यादा मार गरीब, असहाय और बुजुर्गों पर पड़ती है। ऐसे समय में डुमरांव प्रखंड के बनकट गांव में एक मानवीय पहल देखने को मिली, जहां जरूरतमंदों के बीच शॉल और गर्म वस्त्र बांटकर ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व डुमरांव की रहने वाली भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी युवती संपर्क प्रमुख सह भावी मुख्य पार्षद (चेयरमैन) प्रत्याशी डॉ. वंदना भगत ने किया।

-- ठंड से जंग में सेवा बनी संबल

कार्यक्रम के दौरान गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर शॉल वितरित किए गए। ठंड से कांपते चेहरों पर जब गर्म शॉल की ओट मिली, तो राहत के साथ मुस्कान भी दिखाई दी। ग्रामीणों की बड़ी संख्या इस अवसर पर मौजूद रही और आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

-- जनसेवा मेरा संकल्प है - डॉ. वंदना भगत

इस मौके पर डॉ. वंदना भगत ने कहा कि सर्दी का मौसम गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता। ऐसे समय में यदि समाज का सक्षम वर्ग आगे आए, तो कई जिंदगियों को राहत मिल सकती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसेवा उनके लिए केवल राजनीतिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य है। आगे भी क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए वे हर संभव प्रयास करती रहेंगी।

-- ग्रामीणों ने की सराहना

शॉल वितरण कार्यक्रम को लेकर गांव में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के कार्यों से समाज में आपसी सहयोग और मानवीय संवेदना मजबूत होती है। उन्होंने डॉ. वंदना भगत के प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे नेतृत्व की आज समाज को जरूरत है, जो संकट के समय लोगों के साथ खड़ा हो।

-- प्रमुख लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सह समाजसेवी राज कुमार कुंवर, जिला मंत्री ओम ज्योति भगत, अमृतांशु भगत, चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने इस सेवा अभियान को प्रेरणादायक बताते हुए इसे निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया। कुल मिलाकर, बनकट गांव में आयोजित यह शॉल वितरण कार्यक्रम ठंड के बीच मानवता की गर्माहट का प्रतीक बनकर उभरा।