साफाखाना रोड जाम होने से घंटो फंसी रही स्कूल बसें, बच्चे रहे परेशान
नगर के साफाखाना रोड हर दिन जाम की चपेट में रहता है। इस रोड में फलों का गोदाम से लेकर कपड़ा और पारचुनी सामानों के होलसेल की दुकानें हैं। जिस कारण इस पथ को होलसेल मंडी के रूप में भी जाना जाता है। इस रोड में फुटपाथी दुकानदारों के अलावे स्थायी दुकानदारों ने अपने दुकान को रोड तक बढ़ा दिया है,

- बेफिक्र बना रहा प्रशासन, हलकान हुए अभिभावक, आए दिन झेलनी पड़ती है समस्या
- फुटपाथ पर दुकान और ठेला लगाने से जाम को मिलता है बढ़ावा
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के साफाखाना रोड हर दिन जाम की चपेट में रहता है। इस रोड में फलों का गोदाम से लेकर कपड़ा और पारचुनी सामानों के होलसेल की दुकानें हैं। जिस कारण इस पथ को होलसेल मंडी के रूप में भी जाना जाता है। इस रोड में फुटपाथी दुकानदारों के अलावे स्थायी दुकानदारों ने अपने दुकान को रोड तक बढ़ा दिया है,
जिससे सड़क सकरा हो गया है। हर दिन सुबह में बच्चों को लाने के लिये स्कूल बसें और संध्या में घर पहुंचाने के लिये आना-जाना लगा रहता है। मंगलवार को जाम लग जाने से स्कूल बसें घंटों फंसी रही और उसपे सवार बच्चे बिलबिलाते रहे। इस दौरान उनके अभिभावक भी हलकान हुए। जबकि नगर परिषद प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन बेफिक्र बना रहा।
मालूम हो कि साफाखाना रोड मोड़ पर दो पुलिस वाले की ड्यूटी लगी हुई थी, जो गोला रोड मोड़ और साफाखाना रोड में जाम नहीं होने देते हैं। फिलहाल साफाखाना रोड मोड़ से पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाए जाने से वाहन चालक की मनमानी तो है ही, दुकानदारों की भी जबरदस्त है। सुबह 8 बजे तक गोदाम में माल उतारने के लिये भारी वाहनों से माल उतार लिया जाता है।
फिर रात्रि दस बजे के बाद माल अनलोड किया जाता है, जिससे जाम होने की संभावना कम रहती है। वर्तमान समय में माल ढोने वाले ठेला रोड के दोनों तरफ लगा दिया जाता है, वहीं दुकानदार अपनी दुकान को आगे बढ़ा देते हैं, इतना ही नहीं टेबल व कुर्सी तक फुटपाथ पर लगा दिया जाता है। यह सब पुलिस के निष्क्रीयता से हो रहा है, पुलिस जो मोड़ पर ड्यूटी देती थी
कहीं दिखाई नहीं पड़ती है। ऐसे में जाम को बढ़ावा मिलता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पहले जैसा सक्रीय होकर ड्यूटी बजाए तो जाम की समस्य नहीं होगी। नगर परिषद को भी चाहिए की इस रोड पर जाम को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों, गोदाम मालिकों सहित अन्य को नोटिस करें।
राजगोला रोड में भी हर दिन लग रहा है जाम
साफाखाना रोड के अलावे पिछले कुछ महीनों से राजगोला रोड में भी जाम लग रहा है। जानकारों का कहना है कि राजगोला रोड में भी फुटपाथी दुकानदार सड़क के दोनों तरफ काबिज हो गए है। जिस कारण इस पथ में जाम की समस्या नासूर बन गई है। इस पथ में हर दिन जाम लगने से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। जिस कारण व्यवसायियों में गहरा आक्रोश है। व्यवसायियों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन इस मुद्दे पर उदासीन बना हुआ है, जिस कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता से फुटपाथी दुकानदार बेलगाम हो गए है। गौरतलब है कि डुमरांव का राजगोला रोड यहां की मुख्य मंडी है, जहां हर दिन लाखों का कारोबार होता है, लेकिन अतिक्रमण के चलते पूरे दिन इस पथ में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। जिस कारण बाहर से आने वाले व्यवसायी व खरीददार अब कतराने लगे है।
लंबे समय से नहीं चला है अभियान
नगर परिषद प्रशासन ने लंबे समय से डुमरांव में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया है। जिस कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं, पूर्व में नगर परिषद प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के बाद यह हिदायत भी दी गई थी कि दुबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा।
नहीं बन पाया है वेंडिंग जोन
दूसरी तरफ नगर परिषद प्रशासन द्वारा फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया है। जिस कारण यहां फुटपाथ पर रोजगार करने वाले दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान सजाने को मजबूर हो रहे है। फुटपाथी संघ के मिंटू हॉशमी का कहना है कि यदि फुटपाथियों के लिए नगर परिषद प्रशासन वेंडिंग जोन बना दिया गया होता हो उन्हें सड़क किनारे दुकान लगाने की नौबत नहीं आती। मिंटू ने शीघ्र वंेडिंग जोन बनाने की मांग की है।
कहते है चेयरमैन प्रतिनिधि
शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन काफी गंभीर है। होली के बाद अभियान चला पूरे शहर को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। शहर को अतिक्रमणमुक्त रखना नप की प्राथमिकता में शामिल है। - सुमित कुमार गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर परिषद, डुमरांव