वरीय प्रभारी पदाधिकारी केसठ ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
वरीय उप समाहर्ता सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी केसठ द्वारा कार्यालय कक्ष में एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों को कार्य निष्पादन की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करने तथा लंबित कार्यों पर अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
-- अंचल व प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक समीक्षा तेज, बोले अधिकारी अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त
केटी न्यूज/बक्सर
वरीय उप समाहर्ता सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी केसठ द्वारा कार्यालय कक्ष में एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। संबंधित विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों को कार्य निष्पादन की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करने तथा लंबित कार्यों पर अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।

बैठक के उपरांत वरीय प्रभारी पदाधिकारी केसठ ने अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, मनरेगा भवन, कौशल विकास केंद्र तथा निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यालयों में आवश्यक मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन, कर्मियों की उपस्थिति, सेवाओं की उपलब्धता और भवनों की स्थिति का बारीकी से आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शासन के योजनाओं के धरातल पर सफल क्रियान्वयन के लिए कर्मियों का समय पर उपस्थित रहना अत्यंत आवश्यक है।
इसी क्रम में उन्होंने सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचने का कठोर निर्देश दिया तथा उपस्थिति को पूरी तरह बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपस्थिति में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान वरीय प्रभारी पदाधिकारी केसठ ने सभी कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ एवं व्यवस्थित कार्यस्थल न केवल कार्यकुशलता बढ़ाता है बल्कि आमजन को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने संबंधित प्रभारी कर्मियों को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, उन्होंने कार्यालयीन प्रणाली में नवाचार और तकनीक आधारित सुधार को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में तकनीक के नवाचारों का उपयोग पंचायत से लेकर प्रखंड एवं अंचल स्तर पर पारदर्शिता और दक्षता लाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फाइल प्रबंधन, सेवा वितरण और शिकायत निवारण से जुड़े कार्यों में तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करें।

अंत में वरीय प्रभारी पदाधिकारी केसठ ने कहा कि सभी विभाग समन्वय बैठकों के माध्यम से नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करें और अपने-अपने स्तर पर बेहतर सेवा प्रदान करने की दिशा में सक्रिय प्रयास करते रहें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निर्धारित निर्देशों का पालन होने पर प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक प्रभावी एवं परिणाममुखी बनेगी।
