बिजली चोरी के आरोप में जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज

बिजली कंपनी की टीम ने सिमरी थाना क्षेत्र के आशा पड़री गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय गांव निवासी सावित्री देवी पति सुरेश कोहार मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी करने के आरोप में चिन्हित की गई।

बिजली चोरी के आरोप में जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज

केटी न्यूज/सिमरी

बिजली कंपनी की टीम ने सिमरी थाना क्षेत्र के आशा पड़री गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय गांव निवासी सावित्री देवी पति सुरेश कोहार मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी करने के आरोप में चिन्हित की गई। 

सिमरी के प्रभारी जेई जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में विद्युत अधिनियम-135 के तहत उसके खिलाफ सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कुल 27 हजार 905 रूपए का जुर्माना लगाया है। जेई ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ सिमरी क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि वे वैध मीटर के सहारे ही बिजली का उपभोग करेें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।