बक्सर में बढ़ते जाम पर विधायक आनन्द मिश्र की सख्ती, गोलंबर पहुंच ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जाएजा

नगर क्षेत्र एवं गोलंबर के आसपास लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र जी ने शनिवार को गोलंबर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। विधायक के औचक निरीक्षण से प्रशासनिक महकमे में सक्रियता देखी गई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, नगर प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बक्सर में बढ़ते जाम पर विधायक आनन्द मिश्र की सख्ती, गोलंबर पहुंच ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जाएजा

-- जाम से राहत के लिए त्वरित कार्ययोजना बनाने के निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

नगर क्षेत्र एवं गोलंबर के आसपास लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र जी ने शनिवार को गोलंबर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। विधायक के औचक निरीक्षण से प्रशासनिक महकमे में सक्रियता देखी गई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, नगर प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान विधायक श्री मिश्र ने गोलंबर तथा मुख्य मार्गों पर वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही, अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग को जाम का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि शहर की बढ़ती जनसंख्या और यातायात दबाव को देखते हुए प्रभावी और व्यावहारिक व्यवस्था लागू करना समय की मांग है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से हो तथा जहां आवश्यकता हो वहां बैरिकेडिंग और डायवर्जन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

विधायक श्री मिश्र ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आम जनता जाम की समस्या से परेशान है, इसलिए हर स्तर पर समन्वय बनाते हुए तत्काल प्रभाव से कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक योजना में सुधार लाने के लिए आधुनिक व्यवस्थाओं का भी उपयोग किया जाएगा, ताकि शहरवासियों को स्थायी समाधान मिल सके। साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति और विकट होती है, जिससे हर हाल में बचना होगा।

अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि निर्देशों के अनुरूप शीघ्र ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। गोलंबर से लेकर मुख्य बाजार तक यातायात सुधार के लिए विशेष टीम भी गठित की जाएगी।विधायक के निरीक्षण और निर्देशों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शहरवासियों को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलेगी।