दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच, प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्साह की छलक

चौसा प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को विश्व दिव्यांगता दिवस से पूर्व आयोजित प्रखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता केवल खेल का आयोजन नहीं रहा, बल्कि समावेशी शिक्षा की दिशा में एक सशक्त संदेश बनकर सामने आया। बीईओ हृषिकेश कुमार सिंह और नोडल पदाधिकारी उमेश झा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से कुल 30 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मिला मंच, प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्साह की छलक

-- समावेशी शिक्षा की पहल से जागी नई उम्मीद, विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में मिलेगा मौका

केटी न्यूज/चौसा

चौसा प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को विश्व दिव्यांगता दिवस से पूर्व आयोजित प्रखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता केवल खेल का आयोजन नहीं रहा, बल्कि समावेशी शिक्षा की दिशा में एक सशक्त संदेश बनकर सामने आया। बीईओ हृषिकेश कुमार सिंह और नोडल पदाधिकारी उमेश झा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से कुल 30 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को पहचान देना, उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करना तथा समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण का निर्माण करना था। बच्चों ने जलेबी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, ट्रॉई साइकिल दौड़, चित्रकला, गायन-वादन और म्यूजिकल चेयर जैसे रोमांचक कार्यक्रमों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

चित्रांकन श्रवण बाधित वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की प्रिया कुमारी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सलोनी कुमारी द्वितीय और बेबी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। म्यूजिकल चेयर में डे केयर विद्यालय के मो. शाहिद ने पहला, प्रियांशु कुमारी ने दूसरा और रोहित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। संगीत प्रतियोगिता में कक्षा छह की रानी कुमारी ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया और प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि आयुषी कुमारी एवं सनोज कुमार क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

सभी विजेताओं को मौके पर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड स्तर पर चयनित ये बच्चे आगामी तीन दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।कार्यक्रम के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना और विद्यालयों में संवेदनशील माहौल तैयार करना इस आयोजन की प्रमुख मंशा है। साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करना इस पहल का अहम हिस्सा रहा।कार्यक्रम में समावेशी शिक्षा टीम की सुनीता कुमारी एवं पूजा सिन्हा ने गाइडेंस की भूमिका निभाई।