डुमरांव कैम्ब्रिज स्कूल का परचम: रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट में जिले की टॉप-10 में 19 छात्र
कैम्ब्रिज स्कूल, डुमरांव ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी) तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बक्सर जिले की टॉप-10 रैंक में 19 विद्यार्थियों को स्थान दिलाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, अभिभावकों और छात्रों में उत्साह व गर्व का माहौल है।
-- गणितीय प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, विद्यालय में खुशी की लहर
केटी न्यूज/डुमरांव
कैम्ब्रिज स्कूल, डुमरांव ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी) तथा विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बक्सर जिले की टॉप-10 रैंक में 19 विद्यार्थियों को स्थान दिलाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, अभिभावकों और छात्रों में उत्साह व गर्व का माहौल है।

-- महान गणितज्ञ की स्मृति में आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा
यह प्रतिभा खोज परीक्षा महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में आयोजित की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणितीय तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मक सोच और जटिल समस्याओं को सुलझाने की क्षमता का विकास करना है। इस परीक्षा में राज्यभर के मेधावी छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं, ऐसे में कैम्ब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय माना जा रहा है।

-- शीर्ष स्थानों पर कैम्ब्रिज स्कूल के होनहार
परीक्षा परिणामों में कैम्ब्रिज स्कूल के छात्रों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 6 की पलक कुमारी, द्वितीय स्थान कक्षा 7 का आयुष वर्मा, तृतीय स्थान कक्षा 8 का अमन गुप्ता तथा कक्षा 9 का आर्यन गुप्ता। इसके अतिरिक्त अंकित कुमार, शिक्षा कुमारी, एम.डी.जेड. आतिफ, आयुष कुमार, आयुषी राज, कन्हैया गोस्वामी, उज्ज्वल ठाकुर, सुमित कुमार, सर्वेश सिन्हा, लव कुमार, शौर्य प्रकाश, दीपांशु कुमार, समृद्धि आनंद, शिवांश वर्मा और मनीष कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त किया।

-- चेयरमैन ने दी बधाई, शिक्षकों की मेहनत को सराहा
विद्यालय के चेयरमैन टी.एन. चौबे ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा गणित विभाग के शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित अध्ययन वातावरण और निरंतर अभ्यास का प्रतिफल है।विद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी छात्र जिले और राज्य स्तर पर ऐसे ही उत्कृष्ट परिणाम देंगे। शीघ्र ही सफल विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सके।
