डुमरांव के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल व बिहार सेंट्रल स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

डुमरांव स्थित पाथवेज वर्ल्ड स्कूल व बिहार सेंट्रल स्कूल का संयुक्त प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह स्टेशन रोड के शनिचरा बाबा मंदिर के पीछे स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुशवाहा ने दोनों विद्यालयांे के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने हाथों सम्मानित किया।

डुमरांव के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल व बिहार सेंट्रल स्कूल में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

केटी न्यूज/बक्सर

डुमरांव स्थित पाथवेज वर्ल्ड स्कूल व बिहार सेंट्रल स्कूल का संयुक्त प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह स्टेशन रोड के शनिचरा बाबा मंदिर के पीछे स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुशवाहा ने दोनों विद्यालयांे के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने हाथों सम्मानित किया।

इसके पूर्व स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर आरबी सिंह ने विधायक को शॉल, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य नेहा सिंह और डॉ. आर राघवन मौजूद रहे। 

प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को एकेडमिक अवार्ड, अर्द्धवार्षिक अवार्ड, अटेंडेंस पर्सेंटेज अवार्ड, रंगोली अवार्ड, दिया पेंटिंग अवार्ड, सावन फंक्शन अवार्ड, कप फंक्शन अवार्ड में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विधायक अजित कुशवाहा एवं निदेशक इंजीनियर आरबी सिंह द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

अपने संबोधन में विधायक ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासित ढंग से रहकर जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम करने वाले छात्रों को सफलता अवश्य मिलती है। प्रिंसिपल नेहा सिंह ने विद्यार्थियों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज बिना मोबाइल फोन के लोग नहीं रह सकते, लेकिन इसका सही उपयोग जरूरी है। 

स्कूल के निदेशक इंजीनियर आरबी सिंह ने कहा कि विद्यालय में वर्ष भर हुई विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रतीक चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कीर्ति वर्मा, रेशम केसरी, कृति शर्मा, तनी दुबे, आकांक्षा राय, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, पंकज यादव, शिवानी तिवारी, राजकुमार पाठक, अमन मिश्रा, बृजेश राय, प्रीति केसरी, अनु दुबे, रिंकी शर्मा, ऋषिका शर्मा, वायरल, शालिनी, तनु समेत विद्यालय के सभी शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।