वारदात, बक्सर में गोली मार प्रापर्टी डीलर की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस
है। यह वारदात स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखरा के समीप स्थित विज्ञान संग्रहालय के सामने की है। बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ चार-पांच गोलियां मार दी।
- स्टेशन रोड स्थित विज्ञान संग्रहालय के पास सरेशाम हुई वारदात, बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ मारे चार-पांच गोली, मौके पर हुई मौत
केटी न्यूज/बक्सर
शहर के चर्चित प्रापर्टी डीलर व मुसाफिरगंज मोहल्ला निवासी हृदया यादव ( 45 वर्ष ) की हत्या कर दी गई है। यह वारदात स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखरा के समीप स्थित विज्ञान संग्रहालय के सामने की है। बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ चार-पांच गोलियां मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस उन्हें लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वे लंबे समय से प्रापर्टी डिलिंग का काम करते थे। बुधवार की शाम वे अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। करीब साढ़े छह बजे वे विज्ञान संग्रहालय के पास पहुुंचे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधी आ धमके तथा उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही वे खून से लथपथ हो वही पर गिर गए। इधर घटना को अंजाम दे अपराधी आराम से भाग निकले।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीर जहां भाग खड़े हुए, वही आस पास के दुकानदार भी अपनी दुकानों के शटर गिरा लिए। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के साथ परिजन भी पहुंचे तथा इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल गए। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। लोग काफी डरे सहमें है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो जमीन के खरीद बिक्री के विवाद में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया जा सका है। पुलिस भी प्रथम दृष्टया कुछ बता नहीं सकी है।
कहते है एसपी
मृतक जमीन कारोबारी था, देर शाम वारदात को अंजाम दिया गया है। अभी तक परिजनों ने कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से इस घटना में शामिल अपराधियों का पता लगा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - शुभम आर्य, एसपी, बक्सर