स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को देखते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दंडवत प्रणाम

बागेश्वरधाम के प्रमुख संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार की शाम अचानक सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे।

स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को देखते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दंडवत प्रणाम
Dhirendra Krishna Shastri

केटी न्यूज़/गया

बागेश्वरधाम के प्रमुख संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार की शाम अचानक सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे।उनके वहां आगमन ने सभी को चौंका दिया। शाम पांच बजे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आश्रम पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद संतों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में प्रवचन हॉल तक पहुंचाया।

स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को देखते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दंडवत प्रणाम किया और उनके आसन के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इस दौरान स्वामी नारद महाराज ने उन्हें भेंट स्वरूप 'यथार्थ गीता' की पुस्तक प्रदान की। बागेश्वर धाम सरकार ने आश्रम में लगभग 20 मिनट तक स्वामी अड़गड़ानंद के प्रवचन को सुना और फिर दोनों संत लगभग 15 मिनट तक एकांत में चर्चा करते रहे। इसके बाद स्वामी अड़गड़ानंद ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मुकुट पहनाकर सम्मानपूर्वक विदा किया।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची, वैसे ही आश्रम के आसपास बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस भी तैनात रही। इसके बाद वाराणसी जाते समय बागेश्वरधाम सरकार ने चुनार नगर में पूर्व गल्ला व्यवसायी स्व. अमरनाथ सिंह के पुत्र सौरभ सिंह के आवास पर लगभग आधे घंटे का ठहराव किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाबा का भव्य स्वागत किया और जयकारे लगाए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों को दर्शन दिए, जिससे सभी में भारी उत्साह था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एसपीजी सुरक्षा घेरे में अपने वाहन से वाराणसी के लिए रवाना हुए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परिवार सहित उनका आशीर्वाद लिया।