मैट्रिक परीक्षा आज से तैयारी पूरी, जिले में बनाए गए है 28 परीक्षा केन्द्र, शामिल होंगे 30 हजार 351 परीक्षार्थी

मैट्रिक परीक्षा आज से तैयारी पूरी, जिले में बनाए गए है 28 परीक्षा केन्द्र, शामिल होंगे 30 हजार 351 परीक्षार्थी

- सीसीटीवी कैमरे से लैस हुए सभी केन्द्र, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम, जुता मोजा पहन नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी

- परीक्षा हॉल में आधा घंटा पहले प्रवेश लेना आनिवार्य, मुख्य गेट पर सघन तलाशी के बाद मिलेगो प्रवेश

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आहूत मैट्रिक परीक्षा गुरूवार से शुरू हो रही है। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 28 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें जिला मुख्यालय में 15 तथा डुमरांव में 13 परीक्षा केन्द्र शामिल है। जहा 15 से 23 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शाम 5.15 बजे तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है।

विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पडेगा। इन 28 केंद्रों पर कुल 30 हजार 351 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार संयुक्त ब्रीफिंग में कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दे चुके है। मुख्य गेट पर सघन तलाशी अभियान के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। वही सभी केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों के साथ पुलिस जवान एवं अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

 इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर लगी है रोक

परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच, मैगनेटिक वॉच, व्हाईटनर एवं इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। 

बनाया गया है चार मॉडल परीक्षा केंद्र

परीक्षा के दौरान उत्सवी माहौल बनाने के लिए जिले में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां परीक्षार्थी उत्सवी माहौल में परीक्षा देंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। सभी मॉडल परीक्षा केंद्रों को सजाया संवारा गया है। मॉडल केंद्रों पर तोरण द्वार के साथ ही रंग-बिरंगे कारपेट मुख्य गेट से परीक्षा हॉल तक लगाया गया है। जहां परीक्षा को खुशनुमा माहौल में करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

इन केन्द्रों पर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों पर फूल की वर्षा के साथ ही मिठाई खिलाकर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें गुलाब फूल से स्वागत, तिलक एवं आरती की जाएगी। जिला मुख्यालय में सेंट मेरी उच्च विद्यालय नया बाजार, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बाजार समिति रोड, एवं जेकेटी लॉ कॉलेज को मॉडल केंद्र बनाया गया है, वहीं डुमरांव में महारानी उषा रानी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय को मॉडल केंद्र बनाया गया है।

समाहणालय में बनाया गया है कंट्रोल रूप

परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शंशाक सिंह एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर शशि सिंह रहेंगी। सभी परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो साथ ही परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम न हो, इसे प्रभारी यातायात सुनिश्चित करेंगे।

63 स्टैटिक दंडाधिकारी रहे मौजूद

परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर रहेंगे। वही बक्सर व डुमरांव के एसडीओ तथा डीएसपी को भी विशेष जिम्मेवारी दी गई है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिये 63 स्टैटिक दण्डाधिकारी, को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी, 08 प्रश्न पत्र वितरण-सह-गश्ती दल दण्डाधिकरी, पुलिस पदाधिकारी, 05 जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं 02 सुपर जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

बक्सर जिला मुख्यालय में एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, बीबी उच्च विद्यालय बक्सर, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर, राज्य संपोषित गर्ल्स हाई स्कूल बक्सर, एमवी कॉलेज बक्सर, जेकेटी लॉ कॉलेज शिवपुरी बक्सर, संत मैरी हाई स्कूल नई बाजार बक्सर, डॉ. केके मंडल महिला कॉलेज बक्सर, प्लस टू इंदिरा हाई स्कूल जेल रोड बक्सर, पीसी कॉलेज इटाढी रोड बक्सर, एलबीटी कॉलेज बक्सर, केएनएस डिग्री कॉलेज इटाढी रोड बक्सर, उच्च माध्यमिक विद्यालय अहिरौली बक्सर, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली, बक्सर उच्च माध्यमिक विद्यालय जासो बक्सर के साथ ही

डुमरांव अनुमंडल में राज प्लस टू हाई स्कूल डुमरांव, महारानी उषा रानी गर्ल्स हाई स्कूल डुमरांव, संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर डुमरांव, सुमित्रा महिला कॉलेज डुमरांव, डीके कॉलेज डुमरांव, इंटर कॉलेज डुमरांव, मिडिल स्कूल महावीर चबूतरा डुमरांव, राइजिंग सन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल डुमरांव, हाई स्कूल चिलहरी डुमरांव, सेंट जॉन सेकेंडरी स्कूल काली नगर डुमरांव, सीपीएसएस उच्च विद्यालय डुमरांव, कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल डुमरांव व मिडिल स्कूल पुराना भोजपुर डुमरांव को केंद्र बनाया गया है।