सड़क हादसे में जख्मी इंटर परीक्षार्थी सहित दो दोस्तों की मौत

सड़क हादसे में जख्मी इंटर परीक्षार्थी सहित दो दोस्तों की मौत
मृतक अभय कुमार .मृतक कौशल कुमार उर्फ गोलू कुमार का फाइल फोटो

एक ने शनिवार तो दूसरे ने मंगलवार की शाम पटना के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

केटीन्यूज/आरा

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप सड़क हादसे में जख्मी इंटर के परीक्षार्थी सहित दो दोस्तों की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ दिया। उनमें एक की शनिवार जबकि दूसरे की मंगलवार की शाम मौत हो गई। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी 19 वर्षीय कौशल कुमार उर्फ गोलू कुमार और 18 वर्षीय अभय कुमार शामिल है।

वहीं हादसे में जख्मी उसी गांव का18 वर्षीय छोटू कुमार का इलाज अभी पटना के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। बता दे की कौशल कुमार उर्फ गोलू कुमार की इंटर का परीक्षा चल रही था। उसका परीक्षा केंद्र नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड स्थित हित नारायण क्षत्रिया स्कूल में पड़ा था। बुधवार की सुबह अभय कुमार और छोटू कुमार अपने दोस्त कौशल

कुमार उर्फ गोलू कुमार को परीक्षा केंद्र पर छोड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर अपने गांव से आरा आ रहे थे। उसी दौरान आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर धमार मोड़ के समीप किसी वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी थी। उससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पटना रेफर कर दिया गया था।

उसके बाद उनका इलाज पटना स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा था।‌ इलाज के दौरान अभय कुमार ने शनिवार शाम जबकि कौशल कुमार उर्फ गोलू कुमार ने मंगलवार की शाम दम तोड़ दिया। परिजन दोनों का शव बिना पोस्टमार्टम कराए लेकर चले गये। बताया जा रहा है

कि कौशल कुमार उर्फ गोलू कुमार अपने तीन भाई व दो बहन में छोटा था। उसके पिता दीपक साह दिल्ली के सीआरपीएफ कैंट में कुक का काम करते हैं। उसके परिवार में मां, भाई मनीष,अनीश और दो बहन है। घटना के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया है।